घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा व पर्स बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश 100 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। चार दिन पहले ईस्टर्न पेरिफेरल पर बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान सचिन के रूप में की है। जबकि उसका दूसरा साथी अतुल मौके से फरार होने में सफल हो गया। सीओ ग्रेटर 2 श्रद्धा ने बताया कि साइट-पांच कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम डाढ़ा के पास से दो बदमाशों मिंटू व गौरव भाटी निवासी ग्राम सिरसा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लूट के मामले में फरार चल रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने एक नवंबर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस—वे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।