scriptलूट का शतक लगाने वाला कुख्यात ईस्टर्न पेरिफेरल पर बड़ी वारदात को देेने जा रहा था अंजाम देने, गिरफ्तार | Shot of criminal in police encounter | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

लूट का शतक लगाने वाला कुख्यात ईस्टर्न पेरिफेरल पर बड़ी वारदात को देेने जा रहा था अंजाम देने, गिरफ्तार

Highlights
. ईस्टर्न पेरीफेरल पर लूट की वारदात को देते थे अंजाम . पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार . उसका दूसरी साथ पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
 

ग्रेटर नोएडाNov 05, 2019 / 09:54 am

virendra sharma

polmnb.png
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ओमीक्रॉन-1 ए के पास सोमवार रात बाइक सवार दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा व पर्स बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश 100 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। चार दिन पहले ईस्टर्न पेरिफेरल पर बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान सचिन के रूप में की है। जबकि उसका दूसरा साथी अतुल मौके से फरार होने में सफल हो गया। सीओ ग्रेटर 2 श्रद्धा ने बताया कि साइट-पांच कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम डाढ़ा के पास से दो बदमाशों मिंटू व गौरव भाटी निवासी ग्राम सिरसा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लूट के मामले में फरार चल रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने एक नवंबर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस—वे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Hindi News / Greater Noida / लूट का शतक लगाने वाला कुख्यात ईस्टर्न पेरिफेरल पर बड़ी वारदात को देेने जा रहा था अंजाम देने, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो