scriptदेश में पहली बार अपनाया गया आंदोलन करने का ये तरीका, हर तरफ बना चर्चा का विषय, देखें वीडियो | shahberi buyers protest | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

देश में पहली बार अपनाया गया आंदोलन करने का ये तरीका, हर तरफ बना चर्चा का विषय, देखें वीडियो

Highlights:
-बायर्स का कहना है कि कविता के माध्यम से लोग इस धरने में अपना दर्द बयां करेंगे
-वहीं यहां कवि बायर्स की आवाज बनने का काम करेंगे
-इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए धरनास्थल पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडाOct 12, 2019 / 03:22 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2019-10-12_15-14-40.jpg
ग्रेटर नोएडा। शाहबेरी संघर्ष समिति के बैनर तले शाहबेरी के सैकड़ों परिवारों ने एक लाख से ज्यादा लोगों के सपनों के घर को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया हैय़। इस दौरान कविता के माध्यम से लोगों ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया की इन खूबियों को जानकर मां-बाप खुद कहेंगे, ‘बच्चों और देखो Mobile’

बायर्स का कहना है कि कविता के माध्यम से लोग इस धरने में अपना दर्द बयां करेंगे। वहीं यहां कवि बायर्स की आवाज बनने का काम करेंगे। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए धरनास्थल पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब दर्जनभर कवियों ने नोएडा एवं गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से आकर हिस्सा लिया और कविता के माध्यम से बायर्स का दर्द रखने का काम किया।
यह भी पढ़ें

किसानों ने रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का काम रोका, मशीनों को कब्जे में लिया, देखें वीडियो

यह अपने आप में पूरे देश में एक नया आंदोलन करने का तरीका भी बताया जा रहा है। जिसमें कविता के माध्यम से विरोध दर्ज कराया गया। वहीं कुछ लोग इसे कवि सम्मेलन आंदोलन भी करार दे रहे हैं। शाहबेरी संघर्ष समिति के मुकुल उपाध्याय ने बताया कि यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता। लाखों लोग अपने घरों के लिए ये लड़ाई लड़ रहे हैं। हम अलग-अलग तरीके से प्राधिकरण के दमनकारी नीतियों का विरोध जारी रखेंगे।

Hindi News / Greater Noida / देश में पहली बार अपनाया गया आंदोलन करने का ये तरीका, हर तरफ बना चर्चा का विषय, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो