scriptSeema Haider: माथे पर जय माता दी की पट्टी, हाथों में तिरंगा, सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान- मुर्दाबाद के नारे | Seema haider hoisted tricolor with sachin and family | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Seema Haider: माथे पर जय माता दी की पट्टी, हाथों में तिरंगा, सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान- मुर्दाबाद के नारे

Seema Haider: अंजू ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को केक काटकर मनाया है। वहीं, सीमा हैदर ने भी भारत में हिंदुस्तान का झंडा फहराया और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। इसी के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

ग्रेटर नोएडाAug 14, 2023 / 02:31 pm

Anand Shukla

Seema haider hoisted tricolor with sachin and family

सीमा हैदर, सचिन और अपने 4 बच्चों के साथ तिरंगा फहराया।

Seema Haider: सीमा हैदर और अंजू की इन दिनों सुर्खियों में हैं। भारत और पाकिस्तान का हर नागरिक दोनों के बारें में जानना चाहता है। पाकिस्तान नागरिक सीमा हैदर अपने प्यार सचिन के लिए अवैध तरीके से सरहदें पार करके भारत आई हैं। वहीं, भारतीय नागरिक अंजू अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान पहुंच गई हैं। इसी वजह से दोनों इस समय चर्चा में हैं।
इसी बीच खबर आई है कि अंजू ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को केक काटकर मनाया है। वहीं, सीमा हैदर ने भी भारत में हिंदुस्तान का झंडा फहराया और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। इसी के साथ ही सीमा हैदर ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव से मिले अभिषेक सावंत श्रीवास्तव, अयोध्या से रामेश्वरम् तक की साइकिल यात्रा


तिरंगा थीम की साड़ी पहन रखी हैं सीमा
रविवार को सीमा हैदर ने सचिन के साथ मिलकर ‘हर घर तिरंगा’ कैंपन में हिस्सा लिया। सीमा हैदर ने ‘भारत माता की जय’ के नारे नारे लगाए। वहीं, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। इस दौरान सीमा ने जमकर ‘वंदे मातरम’ बोला। इस दौरान सीमा हैदर तिरंगा थीम की साड़ी पहने और माथे पर ‘जय माता दी’ की चुनरी बांध रखी है। उनके साथ चारों बच्चे, सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और वकील एपी सिंह भी मौजूद थे।

पीएम मोदी और सीएम योगी की लगाए नारे
सीमा हैदर ने कहा कि आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और अब मैं हिंदुस्तान की ही हूं। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो गदर-2 मूवी देखने जरूर जाऊंगी। इस दौरान सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जय के भी नारे लगाए।

Hindi News / Greater Noida / Seema Haider: माथे पर जय माता दी की पट्टी, हाथों में तिरंगा, सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान- मुर्दाबाद के नारे

ट्रेंडिंग वीडियो