माथे पर जय माता दी की पट्टी, हाथों में तिरंगा, सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान- मुर्दाबाद के नारे
तिरंगा थीम की साड़ी पहन रखी हैं सीमा
रविवार को सीमा हैदर ने सचिन के साथ मिलकर ‘हर घर तिरंगा’ कैंपन में हिस्सा लिया। सीमा हैदर ने ‘भारत माता की जय’ के नारे नारे लगाए। वहीं, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। इस दौरान सीमा ने जमकर ‘वंदे मातरम’ बोला। इस दौरान सीमा हैदर तिरंगा थीम की साड़ी पहने और माथे पर ‘जय माता दी’ की चुनरी बांध रखी है। उनके साथ चारों बच्चे, सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और वकील एपी सिंह भी मौजूद थे। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रही अंजू
वहीं, भारत की रहने वाली अंजू का रविवार यानी 13 अगस्त को पाकिस्तान से एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें अंजू पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रही है। इस वीडियो में अंजू के साथ नसरुल्लाह समेत अन्य कई व्यक्ति हैं जो केक काट रहे हैं। बीते जुलाई के महीने में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अंजू अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह के घर पर गई थी।