script‘200 रुपए के लिए अश्लील हरकतें कर रही हैं सीमा हैदर..’ पहले पति गुलाम हैदर ने लगाया बड़ा आरोप | Seema haider first husband ghulam haider made serious allegation on seema and sachin | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

‘200 रुपए के लिए अश्लील हरकतें कर रही हैं सीमा हैदर..’ पहले पति गुलाम हैदर ने लगाया बड़ा आरोप

सीमा हैदर पर पहले पति गुलाम हैदर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा 200 रुपए के लिए भारत में अश्लील काम कर रही हैं।

ग्रेटर नोएडाJul 19, 2024 / 03:27 pm

Swati Tiwari

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अपने बच्चों और पति सचिन के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में बैठ कर आरोप लगा रहा है। गुलाम ने कहा कि सीमा हैदर भारत में 200 रुपए के लिए अश्लील हरकतें कर रही हैं। वह लोगों के सामने अपना पेट दिखा कर डांस कर रही हैं जिसके लिए लोग उन्हें पैसे देते हैं।

गुलाम हैदर ने सीमा पर लगाए ये आरोप 

अपने यूट्यूब चैनल पर गुलाम हैदर ने सीमा के ऊपर अपना गुस्सा निकाला। गुलाम ने सीमा पर तरह-तरह के इल्जाम लगाए। उसने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि उसके बच्चे को जल्द से जल्द पाकिस्तान भेज दिया जाए। हैदर ने कहा कि वह गरीब है इसलिए उसकी पाकिस्तानी मीडिया आवाज नहीं उठाती। 
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर विवादः भड़के BJP के नेता मुख्तार अब्बास नकवी, गठबंधन सहयोगी जदयू का पारा हुआ गरम

बच्चों को वापस करने की मांग

जहां तक शायद मेरी आवाज को पहुंचना चाहिए, वहां तक मेरी आवाज नहीं पहुंच रही है। मेरे दिल में दर्द और गुस्सा दोनों है। पाकिस्तानी मीडिया ने मेरी आवाज को नहीं उठाया है क्योंकि मैं एक गरीब का बच्चा हूं। मीर के होते, जरदारी के होते, मरियम नवाज के होते… हम बदनसीब हैं क्योंकि हम गरीब है और हमारा कोई नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा, वो गलत तरह से मेरे बच्चों को लेकर वहां चली गई है। वहां पर वो रील्स बना रही है। वो यूट्यूब वीडियो बना रही है। हर जगह पर वो बात रही है। किसी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। भारत सरकार पर भी सवाल उठता है कि वो वहां पर ये सब कैसे कर पा रही है। वहां की सरकार कुछ नहीं कर रही है। अगर भारत सरकार चाहे तो मेरे बच्चे 1 घंटे में हमें वापस मिल सकते हैं।’

Hindi News / Greater Noida / ‘200 रुपए के लिए अश्लील हरकतें कर रही हैं सीमा हैदर..’ पहले पति गुलाम हैदर ने लगाया बड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो