गुलाम हैदर ने सीमा पर लगाए ये आरोप
अपने यूट्यूब चैनल पर गुलाम हैदर ने सीमा के ऊपर अपना गुस्सा निकाला। गुलाम ने सीमा पर तरह-तरह के इल्जाम लगाए। उसने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि उसके बच्चे को जल्द से जल्द पाकिस्तान भेज दिया जाए। हैदर ने कहा कि वह गरीब है इसलिए उसकी पाकिस्तानी मीडिया आवाज नहीं उठाती। बच्चों को वापस करने की मांग
जहां तक शायद मेरी आवाज को पहुंचना चाहिए, वहां तक मेरी आवाज नहीं पहुंच रही है। मेरे दिल में दर्द और गुस्सा दोनों है। पाकिस्तानी मीडिया ने मेरी आवाज को नहीं उठाया है क्योंकि मैं एक गरीब का बच्चा हूं। मीर के होते, जरदारी के होते, मरियम नवाज के होते… हम बदनसीब हैं क्योंकि हम गरीब है और हमारा कोई नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा, वो गलत तरह से मेरे बच्चों को लेकर वहां चली गई है। वहां पर वो रील्स बना रही है। वो यूट्यूब वीडियो बना रही है। हर जगह पर वो बात रही है। किसी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। भारत सरकार पर भी सवाल उठता है कि वो वहां पर ये सब कैसे कर पा रही है। वहां की सरकार कुछ नहीं कर रही है। अगर भारत सरकार चाहे तो मेरे बच्चे 1 घंटे में हमें वापस मिल सकते हैं।’