scriptVideo: पाकिस्तानी सीमा हैदर बनी ‘राम भक्त’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर पर कराया बजरंग पाठ, वीडियो वायरल | Seema Haider became Ram devotee got Bajrang recitation done at home before pran pratishtha viral video | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Video: पाकिस्तानी सीमा हैदर बनी ‘राम भक्त’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर पर कराया बजरंग पाठ, वीडियो वायरल

Seema Haider: पाकिस्तानी से भारत आई सीमा हैदर का रामभक्त बनने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में सीमा हैदर ‘रामयात्रा’ निकालकर हनुमान चालीसा का बांटते हुए नजर आ रही है।

ग्रेटर नोएडाJan 17, 2024 / 07:41 pm

Anand Shukla

seema_haider11.jpg
Seema Haider: रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी रामभक्तो में उत्साह का माहौल है। हर कोई राम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भी राम धुन में रमी नजर आ रही हैं। सीमा हैदर ने मंगलवार को घर पर बजरंग पाठ कराया और ‘राम यात्रा’ निकाली। इस दौरान वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे।
सीमा हैदर ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर बजरंग पाठ कराया। इसके बाद घर के बाहर राम यात्रा निकाली। राम यात्रा के सीमा हैदर ने हनुमान चालीसा वितरण की। इतना ही नहीं सीमा हैदर ने जय श्री राम के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rjiai
सीमा हैदर ने निकाली राम यात्रा
इस घटना का वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर और उसका कथित पति सचिन घर के बाहर माइक पर राम भजन गा रहे हैं। उसके साथ उनके वकील एपी सिंह भी मौजूद हैं। इस दौरान सीमा के बेटे राज ने पूरा बजरंग पाठ गाकर सुनाया।

Hindi News / Greater Noida / Video: पाकिस्तानी सीमा हैदर बनी ‘राम भक्त’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर पर कराया बजरंग पाठ, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो