ग्रेटर नोएडा

Sachin Seema Love Story: सीमा हैदर को पसंद है इस ब्रांड की बीडी! पति सचिन ने की पिटाई; जाने पूरा मामला

Sachin Seema Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को बीड़ी पीने की बुरी लत है। सचिन मीणा के मुताबिक सीमा के दिन की शुरुआत ही बीडी पीेने के साथ होती है।

ग्रेटर नोएडाJul 22, 2023 / 08:04 pm

Kamta Tripathi

सीमा हैदर को पसंद है इस ब्रांड की बीडी, पति सचिन ने लत छुड़वाने को की पिटाई, जाने पूरा मामला

Sachin Seema Love Story: पबजी गेम में जिस पाकिस्तानी सीमा हैदर को नोएडा रबुपुरा के सचिन मीणा ने दिल दिया। उसे नहीं पता था कि उस सीमा हैदर के भीतर कुछ बुरी लत भी हैं। सीमा हैदर बीड़ी की शौकीन है। सीमा पाकिस्तान में 786 नंबर की बीडी पीती थी। भारत में सचिन मीणा के पास आने के बाद उसने बीडी नंबर 555 पीनी शुरु कर दी है। हालांंकि सचिन मीणा का कहना है कि उसको सीमा ने अपनी बातें बताई थी। लेकिन उसने अपनी बीड़ी पीने के शौक का कोई जिक्र नहीं किया। सचिन का कहना है कि अब वो सीमा की बीड़ी पीने की लत से काफी परेशान है। सचिन का कहना है कि सीमा हैदर जब तक सुबह बीड़ी नहीं पीती उसकी दिन की शुरुआत नहीं होती। दैनिक क्रिया निवृत्त से पहले सीमा हैदर दो बीड़ी पीती है। अपनी बीड़ी पीने की लत के कारण ही सीमा हैदर नेपाल से आने के बाद सीमा रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर नहीं ठहरी। बल्कि आंबेडकर नगर में सचिन ने एक कमरा किराये पर लिया था। जहां पर दोनों चार बच्चों संग करीब दो महीने ठहरे थे।

प्रेमिका सीमा सीमा पीती थी बीड़ी दूसरे दिन चला पता
सीमा हैदर और सचिन मीणा को जो जानकारी आई है। वो यहां पर बताई गई है। पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं। लेकिन मात्र दो महीने की शादी के बीच सीमा की बुरी आदत का सचिन को पता चला। जिसमें ये बात सामने आई है। इस बात का खुलासा अंबेडकर नगर स्थित मकान मालिक ने किया है। उसने बताया कि कमरे से बीड़ी की महक आती थी। सचिन जब बाहर चला जाता था। उसके बाद भी कमरे से बीड़ी का धुंआ और महक आती रहती थी।
यह भी पढ़ें

Manipur violence Viral Video: मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं को नग्न घुमाने पर मुस्लिमों की तीखी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

इस पर उसने सचिन से इसकी शिकायत की। सचिन ने बताया कि सीमा बीड़ी पीती है। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार टकराव हो चुका है। मकान मालिक का दावा है कि सचिन पाकिस्तानी महिला सीमा की पिटाई करता था। पिटाई कारण भी सीमा हैदर का बीड़ी पीने की आदत है। सचिन को सीमा का बीड़ी पीना सही नहीं लगता था।

Hindi News / Greater Noida / Sachin Seema Love Story: सीमा हैदर को पसंद है इस ब्रांड की बीडी! पति सचिन ने की पिटाई; जाने पूरा मामला

लेटेस्ट ग्रेटर नोएडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.