ग्रेटर नोएडा

यूपी के इस हाईटेक शहर में शुरू हुई रोडवेेज की बसें

दादरी के विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना

ग्रेटर नोएडाApr 13, 2018 / 03:02 pm

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा. हाईटेक शहर का ग्रेनो वेस्ट एरिया में रोडवेज की बसों का संचालन शुरू कर दिया है। बढ़ती आबादी के बावजूद में अभी तक रोडवेज बसों की सुविधा नहीं थी। रोडवेज के अधिकारियों की तरफ से ट्रॉसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा मुहैया कराने की कवायद काफी दिनों से शुरू की गई थी। यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस मौके पर रोडवेज के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस का यह ट्रेनी दरोगा स्पा सेंटर से इस तरह ऐंठ रहा था रुपये

ग्रेनो वेस्ट में यातायात की सुविधा न होने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसके लिए विधायक तेजपाल नागर की तरफ से शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे थे। अब ग्रेनो वेस्ट बस सेवा के नाम से बसों का संचालन किया गया। करीब 40 किलोमीटर लंबे रुट पर बस डिपो से ऐच्छर, परी चौक, सम्राट मिहिरभोज पार्क, विप्रो, गुलिस्ता, तिलपता, खेडी भनौता, मिलक लच्छी, मिहिर भोज चौक, चेरी काउंटी, शाहबेरी, चार मूर्ति चौक, पर्थला चौक, सेक्टर-71, होशियारपुर, नोएडा डिपो, गोल्फ कोर्स, से सेक्टर-37 पर खत्म होगा। दरअसल में ग्रेटर नोएडा से 130 मीटर रोड के जरिए नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली आसानी से आ जा सकते है।
इस रुट पर बसों के संचालन करने का निर्णय लिया गया था। दरअसल में ग्रेनो वेस्ट में 10 हजार से ज्यादा लोग रहते है। लेकिन यह एरिया ट्रॉसपोर्ट के मामले में पिछड़ा हुआ था। जबकि यह एरिया काफी महत्वपूर्ण है। यहां सैकड़ों बिल्डर प्रोजेक्ट है। आने वाले समय में लाखों बॉयर्स को फ्लैट मिलने की उम्मीद है। फिलहाल इस एरिया से कई गांव जुड़े है। उन्हें भी ट्रॉसपोर्ट की बेहतर सुविधा मिलेगी।

स्टॉप किराया

ग्रेनो डिपो 00
एच्छर 06
परी चौक 09
सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क 11
विप्रो क्रॉसिंग 13
130 मीटर एक्सप्रेस पर गुलिस्तानपुर 14
तिललता गोलचक्कर 18
मिहिर भोज चौक 28
चेरी काउंटी 29
गौर सिटी गोल चक्कर (चार मूर्ति) 31
नोएडा डिपो 39
गोल्फ कोर्स 40
सेक्टर 41
यह भी पढ़ें
कठुआ केस: मासूम से दरिंदगी के आरोपी को जम्मू पुलिस ने यूपी के इस जिले से किया गिरफ्तार

Hindi News / Greater Noida / यूपी के इस हाईटेक शहर में शुरू हुई रोडवेेज की बसें

लेटेस्ट ग्रेटर नोएडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.