50 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री रुकी उधर, नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार व उपाध्यक्ष मीनष कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही पिछले साल से करीब 50 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री रुकी हुई है। जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है। वह लगातार मालिकाना हक पाने के लिए बिल्डर के खिलाफ धरना.प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रेनो विकास प्राधिकरण का बिल्डरों पर बकाया होने के चलते ज्यादातर सोसाइटियों का अभी अधिभोग व आदेयता प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका है। यहीं कारण है कि अब तक फ्लैटों की रजिस्ट्री का काम रुका हुआ है। रजिस्ट्री न होने से आपातकालीन स्थिति में लोग अपने फ्लैटों को बेच तक नहीं सकते।
पांच साल से बिना रजिस्ट्री रह रहे लोग उधर, सोसाइटी के लोगों का कहना है कि यदि नोएडा प्राधिकरण का बकाया भुगतान बिल्डर नहीं चुका रहे हैं तो उसकी सजा हमें न दी जाए। उन्होंने बताया कि बिना ओसी सीसी जारी किए हुए फ्लैट पर कब्जा दे दिए गए हैं। करीब पांच साल से लोग सोसायटियों में बिना रजिस्ट्री के रह रहे हैं। रजिस्ट्री का शुल्क कई गुना बढ़ चुका है। उनका आरोप है कि रजिस्ट्री की मांग को लेकर सीएम के साथ सरकार के कई मंत्री मिल चुके हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन आश्वासन के अलावा हमें कुछ नहीं मिला।