अश्लील गाना बजाने से रोका तो चला दी गोली, 1की मौत, 3 घायल
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
इसके तहत अलीगढ़, हाथरस और मथुरा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बरेली, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा और इसके आसपास कहीं रिमझिम तो कहीं गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। दिल्ली- एनसीआर में बारिश जारी
बुधवार 26 जुलाई सुबह से देश की राजधानी समेत एनसीआर क्षेत्र में तेजी से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 और 27 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बादल फटने के बाद दो पुल बह गए और कई स्थानों पर सड़कें टूट गई, जिसके बाद मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आईएमडी ने पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।