पीएम मोदी के खिलाफ सड़कों पर उतरा यह समाज, लोकसभा चुनाव में हो सकता है बड़ा नुकसान
ग्रेटर नोएडा. अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक के आह्वान पर सवर्ण, ओबीसी व वैश्य समाज की तरफ से दादरी स्थित देवी मंदिर धर्मशाला ब्रह्मपुरी में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत के दौरान एससी/एसटी एक्ट में संशोधन वाले अध्यादेश का कड़ा विरोध किया गया। महापंचायत के बाद में सभी वर्गों के व्यक्तियों की तरफ से एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दादरी तहसीलदार को सौंपा है।
केंद्र सरकार दुवारा एससी/एसटी एक्ट संशोधन बिल के विरोध मेंं लोग सड़कों पर उतर आए है। लोग इस बिल को तानाशाही वाला बता रहे है। बिल के विरोध में दिल्ली व यूपी के सवर्ण, ओबीसी व वैश्य समाज की तरफ से एक महापंचायत की गई। महापंचायत में निर्णय लिया गया है कि देशभर में लोगों को बिल के प्रति जागरुक किया जाएगा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक युवा वर्ग रवीद्र शर्मा ने बताया कि समाज के लोगों ने निर्णय लिया गया है कि अगर केंद्र सरकार बिल को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संशोधन बिल के तहत बगैर जांच के गिरफ्तारी होगी। इससे काफी नुकसान होगा। इस कानुन लागू होने से हिंदूओं में आपसी रंजिशें बढ़ेंगी।
साथ ही दूसरे असामाजिक तत्व भी इसका फायदा उठा सकते है। कानून में संशोधन नहीं किया गया तो सर्व समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि गांव और शहर में लोगों को बिल के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया है कि बिल में वापस न लेने पर केंद्र सरकार को 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही देशभर में जगह-जगह महापंचायत की जाएगी।
इस मौके पर पंडित पीताम्बर, मनोज गोयल (वैश्य समाज अध्यक्ष, दादरी), ठाकुर बंटी राणा अध्यक्ष किसान संघ), प्रेम वत्स, रामभरोसे शर्मा, सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट, ज्ञान चंद शर्मा, रामवीर शर्मा, पंडित परमानंद शर्मा, रत्न वीर, ओमेंद्र सिंह, राजकुमार तोमर, मुकेश शर्मा, पवन शर्मा, गौरव शर्मा, रोहताश शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद शर्मा, पंकज शर्मा, राजेन्द्र भाटी, सुमित भाटी(छात्र नेता), प्रदीप पाठक, अनूप शर्मा, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।