scriptबाबा रामदेव का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन | police arrested man for send social media vulgar picture of baba ramde | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

बाबा रामदेव का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

आचार्य बालकृष्णा ने ट्वीट कर पुलिस को दी बधार्इ

ग्रेटर नोएडाJun 24, 2018 / 01:09 pm

Nitin Sharma

baba ramdev

बाबा रामदेव की आपत्तिजनक फोटों सोशल मीडिया पर की वायरल तो पुलिस ने लिया एक्शन

ग्रेटर नोएडा।यूपी के हार्इटेक शहर ग्रेटर नोएडा में योग गुरु बाबा रामदेव की कुछ तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इसकी जानकारी लोगों को वाट्सएेप पर आपत्तिजनक फोटों देखने पर लगी।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वहीं आरोपी के खिलाफ आर्इटी एक्ट समेत गंभीर धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

कलयुगी पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ बार बार किया यह गंदा काम तो पत्नी ने उठा लिया बड़ा कदम

सोशल मीडिया पर शेयर की थी एेसी तस्वीर

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही यूपी के गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र में साेशल मीडिया वाट्सएेप पर योग गुरु बाबा रामदेव की एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गर्इ थी।बाबा रामदेव के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक बनाया गया।पुलिस के अनुसार यह फोटों धीरे-धीरे आरोपी शख्स ने कर्इ वाट्सएेप ग्रुप में डालकर।इसे वायरल कर दिया।जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत मिली।शिकायत मिलने के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली।पुलिस ने आपत्तिजनक फोटों वायरल करने के आरोप शनिवार को दादरी निवासी रहीसुद्दीन चिस्ती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्इटी एक्ट समेत गंभीर धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

र्इद पर अपने घर आर्इ युवती के साथ हुर्इ दरिंदगी विरोध करने पर किया ये हाल

 

tweet

ट्वीट कर पुलिस को दी बधार्इ

वहीं योग गुरु बाबा रामदेव की फोटों वायरल करने वाले का पता लगाकर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर आचार्य बालकृष्णा ने पुलिस को बधार्इ दी।उन्होंने ट्वीट कर पुलिस की कार्रवार्इ को बहुत सही बताया।आचार्य बालकृष्णा के इस ट्वीट को अब तक हजारों लोग लाइक आैर रिट्वीट कर चुके है।

Hindi News / Greater Noida / बाबा रामदेव का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो