यह भी पढ़ें-
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बेसमेंट में दिखी चलती—फिरती सीढ़ी, दहशत में लोग, देखें चलती हुई सीढ़ी का वीडियो दरअसल, गुरुवार देर शाम पुलिस को इनपुट मिले थे कि बदमाश सचिन व उसका एक अन्य साथी किसी घटना को अंजाम देने फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने थाना बीटा-2 क्षेत्र के सिग्मा गोल चक्कर के पास करीब 8 बजे रुटीन चेकिंग के दौरान कार सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने पीछे से जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश सचिन के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बीती 22 जनवरी को इसी स्विफ्ट कार को लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था।
जोन-3 के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश के पास से एक स्विफ्ट कार, अवैध पिस्टल समेत जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि सचिन पूर्व में भी एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटना में जेल जा चुका। फिलहाल पुलिस सचिन के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।