scriptकैब लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर किया पस्त, देखें Video | police arrested crook after encounter in greater noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

कैब लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर किया पस्त, देखें Video

Highlights – ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया एनकाउंटर
– 22 जनवरी को 6 बदमाशों ने दिया था ओला कैब लूट की वारदात को अंजाम
– फरार चल रहे अन्य 5 बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडाJan 24, 2020 / 11:50 am

lokesh verma

greater-noida.jpg
ग्रेटर नोएडा. बीटा-2 थाना क्षेत्र में रुटीन चेकिंग के दौरान पुलिस की वाहन चोर गैंग के दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश सचिन पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं, फरार बदमाश की तलाश के लिए घंटों कॉम्बिंग के बाद भी पुलिस काे सफलता नहीं मिल सकी। घायल बदमाश के पास से बीती 22 जनवरी को लूटी हुई ओला कैब स्विफ्ट डिजायर कार, एक अवैध पिस्टल समेत कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अधिकारियों का कहना है 6 बदमाशों ने कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बेसमेंट में दिखी चलती—फिरती सीढ़ी, दहशत में लोग, देखें चलती हुई सीढ़ी का वीडियो

दरअसल, गुरुवार देर शाम पुलिस को इनपुट मिले थे कि बदमाश सचिन व उसका एक अन्य साथी किसी घटना को अंजाम देने फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने थाना बीटा-2 क्षेत्र के सिग्मा गोल चक्कर के पास करीब 8 बजे रुटीन चेकिंग के दौरान कार सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने पीछे से जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश सचिन के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बीती 22 जनवरी को इसी स्विफ्ट कार को लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था।
जोन-3 के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश के पास से एक स्विफ्ट कार, अवैध पिस्टल समेत जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि सचिन पूर्व में भी एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटना में जेल जा चुका। फिलहाल पुलिस सचिन के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Greater Noida / कैब लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर किया पस्त, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो