यह भी पढ़ें’: दोबारा शुरू होते ही फिर बंद हुआ Hindon Airport, 31 मई तक फ्लाइट हुई कैंसल, यह है वजह जेलर अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार का रहने वाला अलाउद्दीन व सूरजपुर का रहने वाला आरिफ जेल के 3 नंबर बैरिक में रहते थे। दोनों के बीच दोस्ती भी थी। बीते 19 मई को दोनों के बीच हंसते हंसाते किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, झगड़ते हुए दोनों नाली में गिर गए। इसमें आरिफ के सिर में चोट लग गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल लेकिन बाद में उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरंजग अस्पताल के लिए रेफ़र किया गया। जहां उसका ऑपरेशन होने के बाद ठीक होने पर उसे जेल भेज दिया गया।
इसी दौरान गुरूवार दोपहर बाद अचानक से उसका तापमान बढ़ने लगा। इसी दौरान उसे जेल से एंबुलेंस के द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही आरिफ ने दम तोड़ दिया। सूरजपुर का रहने वाले मृतक आरफि को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया था। इससे पहले भी वह जेल में रहकर जा चुका है। वहीं अलाउद्दीन बिहार का रहने वाला है और 302 के मुकदमें में जेल में बंद है। फिलहाल जेल प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं आरिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।