scriptNTPC के डीजीएम का शव कूलिंग टावर से बरामद, पत्नी ने लगाया ये आरोप | NTPC DGM body recovered from cooling tower in Greater Noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

NTPC के डीजीएम का शव कूलिंग टावर से बरामद, पत्नी ने लगाया ये आरोप

डीजीएम सतीश कुमार सिंह कुछ समय से काम के दबाव से तनाव में थे। वह कई बार परिवार से कह चुके थे कि अब वह काम नहीं कर पाएंगे। इसी तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की है।

ग्रेटर नोएडाJul 16, 2022 / 09:29 am

Jyoti Singh

ntpc_dgm_body_recovered_from_cooling_tower_in_greater_noida.jpg
कोतवाली जारचा क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी दादरी प्लांट के कैंपस से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए डीजीएम सतीश कुमार सिंह का शव काफी तलाशने के बाद तालाब नुमा कूलिंग टावर से मिला। सतीश कुमार सिंह ने कूलिंग टावर में कूदकर अपनी जान दे दी थी। उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर उनकी पत्नी का आरोप है कि उन्होंने ऑफिस से दबाव के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया है।
मामले की जांच की मांग

बता दें कि डीजीएम सतीश कुमार सिंह कुछ समय से काम के दबाव से तनाव में थे। वह कई बार परिवार से कह चुके थे कि अब वह काम नहीं कर पाएंगे। इसी तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की है। शव मिलने के बाद एनटीपीसी के यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच की मांग की है कि किन परिस्थितियों के कारण सतीश कुमार को ये कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। उनके परिवार की तरफ से रोजगार व मुआवजे की मांग भी की गई।
यह भी पढ़े – गाजियाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद, मामूली बात पर बुजुर्ग किसान को लाठी-डंडों से पीटा

जंगल किनारे खड़ी मिली गाड़ी

एडीसीपी जोन-3 विशाल पांडेय ने बताया कि सतीश कुमार सिंह अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ एनटीपीसी पेट टाउनशिप में रह रहे थे। बड़ी बेटी 13 साल की और छोटी बेटी 10 साल की है। वह बनारस के रामपुर के रहने वाले थे। शुक्रवार की सुबह 10 बजे वे कार से प्लांट के लिए ड्यूटी करने के लिए निकले थे लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। पता चला कि उनकी ब्रेजा गाड़ी प्लांट के जंगल वाले भाग में सड़क के किनारे खड़ी है।
यह भी पढ़े – CM योगी के तोहफे पर राशन कोटेदारों ने जताई आपत्ति, कहीं ये बड़ी बात

पत्नी ने पूछताछ में ये कहा

जिसके बाद एनटीपीसी प्लांट सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ और जारचा थाने की पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। डॉग स्वायड की सहायता से शुक्रवार देर रात उनका शव कूलिंग प्लांट में मिला। सतीश कुमार सिंह की पत्नी ने पूछताछ में आरोप लगाया है कि सतीश कुछ समय से काम के दबाव से तनाव में थे। वह कई बार परिवार से कह चुके थे कि अब वह काम नहीं कर पाएंगे। इसी तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की है। दादरी के एनटीपीसी के परिसर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता डीजीएम का शव तालाब नुमा कूलिंग टावर से मिला।

Hindi News / Greater Noida / NTPC के डीजीएम का शव कूलिंग टावर से बरामद, पत्नी ने लगाया ये आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो