scriptनोएडा एक्सप्रेसवे पर 66 प्रतिशत बढ़ गए प्रॉपर्टी के रेट, देश की प्राइम लोकेशन से ज्यादा महंगी हुईं जमीनें | Noida Expressway most expensive after Dwarka Expressway in Delhi property rates increased 66 percent read ANAROCK Group Report | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

नोएडा एक्सप्रेसवे पर 66 प्रतिशत बढ़ गए प्रॉपर्टी के रेट, देश की प्राइम लोकेशन से ज्यादा महंगी हुईं जमीनें

Noida Expressway: दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे के बाद एनसीआर का नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रॉपर्टी के रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। मंगलवार को जारी देश के टॉप सात शहरों की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं।

ग्रेटर नोएडाDec 13, 2024 / 12:41 pm

Vishnu Bajpai

Noida Expressway: द्वारका के बाद सबसे ज्यादा महंगा नोएडा एक्सप्रेसवे, 66 प्रतिशत बढ़े प्रॉपर्टी के रेट, पढ़ें रिपोर्ट

Noida Expressway: द्वारका के बाद सबसे ज्यादा महंगा नोएडा एक्सप्रेसवे, 66 प्रतिशत बढ़े प्रॉपर्टी के रेट, पढ़ें रिपोर्ट

Noida Expressway: देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास के क्षेत्र में पिछले छह सालों के दौरान 93 प्रतिशत प्रॉपर्टी के रेट बढ़े हैं। इसके बाद दूसरा नंबर नोएडा एक्सप्रेसवे क्षेत्र का है। यहां 66 प्रतिशत तक प्रॉपर्टी महंगी हुई है। यह बात मंगलवार को सामने आई देश के टॉप सात शहरों की रिपोर्ट में स्पष्ट की गई है। यह रिपोर्ट एनारोक समूह की ओर से जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि देश के टॉप सात शहरों में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी के रेट इन्हीं दो एक्सप्रेसवे के क्षेत्रों में बढ़े हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि इन दोनों एक्सप्रेसवे के क्षेत्रों में बढ़े प्रॉपर्टी रेट ने देश की प्राइम लोकेशन को भी पीछे छोड़ दिया है। लेटेस्ट एनारोक रिसर्च के अनुसार, कई कम जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ी हैं। जिससे लोग वहां पहुंच रहे हैं।

मंगलवार को एनारोक (ANAROCK) समूह ने जारी की रिपोर्ट

मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के हवाले से एनारोक समूह के उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया “दिल्ली एनसीआर के पेरिफेरल नोएडा एक्सप्रेसवे में पिछले छह सालों के दौरान आवासीय प्रॉपर्टी की कीमतें 66 प्रतिशत बढ़ी हैं। रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में यहां आवासीय प्रॉपर्टी की कीमत 5075 रुपये प्रति वर्ग फीट थी। जो साल 2024 की तीसरी तिमाही तक 8400 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है।”

दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर 93 प्रतिशत बढ़े प्रॉपर्टी के रेट

संतोष कुमार बताते हैं कि दूसरी ओर दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे के प्राइम एरिया में भी आवासीय प्रॉपर्टी की कीमतों में औसत रूप से 93 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। जबकि राजनगर एक्सटेंशन के प्राइम एरिया में प्रॉपर्टी की कीमतें 55 प्रतिशत बढ़ी हैं। राजनगर एक्सटेंशन के प्राइम एरिया में साल 2019 में जो प्रॉपर्टी 3260 रुपये प्रति वर्ग फीट थी। वह साल 2024 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 5050 रुपये प्रति वर्ग फीट हो चुकी है।

बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के चलते आकर्षित हुए लोग

संतोष कुमार ने आगे बताया “द्वारका और नोएडा एक्सप्रेसवे के बाहरी इलाकों में सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लॉन्च किए। इसके चलते यहां आवासीय प्रॉपर्टी की कीमतों में भारी उछाल आया है। नोएडा एक्सप्रेसवे के बाहरी इलाकों में पर्याप्त जमीन मिलने के कारण डेवलेपर्स ने यहां महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लॉन्च किए। इसके अलावा बेहतर कनेक्टिविटी ने खरीदारों को यहां आने के लिए प्रेरित किया। इन सोसायटियों में खुली जगह और खुला माहौल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।”

Hindi News / Greater Noida / नोएडा एक्सप्रेसवे पर 66 प्रतिशत बढ़ गए प्रॉपर्टी के रेट, देश की प्राइम लोकेशन से ज्यादा महंगी हुईं जमीनें

ट्रेंडिंग वीडियो