मौसम विभाग के अनुसार, देश में 14 से 16 मई तक गरज के साथ बारिश होगी।मौसम विभाग के मुताबिक, प्रतापगढ़ में धूलभरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। आज यानी 14 मई को यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिर से हीटवेब चालू हो जाएगा। IMD ने यह भी संकेत दिया है कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन में मौजूद है और मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ रेखा मौजूद है। इसके अतिरिक्त, इसी तरह का मौसम दक्षिणी राजस्थान और निचले क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बना हुआ है। आज इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, सीतापुर, हरदोई, श्रावस्ती बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया,इटावा, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूं, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, ज्योतिबाफुले नगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और खैरी सहित अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना है।