scriptयूपी में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

यूपी में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश का इंतजार है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश की उम्मीद जताई ‌है। आइए जानते हैं यूपी में कैसा रहेगा अगले 7 दिन का मौसम।

ग्रेटर नोएडाOct 30, 2024 / 01:01 pm

Aman Pandey

weather update, Monsoon Prediction,Imd rain, Noida Rain, Rain In Noida, Today Rain In Delhi NCR, Rainfall News, Monsoon is Coming, Where is Monsoon, Mosoon is Arriving, Monsoon Is Late, Late Monsoon, Pre-Monsoon Rain, delhi ncr rain forecast,Rain in Delhi, Delhi Rain
Weather Update: मॉनसून मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान सहित कई जगहों पर अभी भी लोगों को बारिश का इंतजार है।

लखनऊ में गरज-चमक के साथ बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक,‌ मॉनसून को यूपी पहुंचने में अभी 2 से 3 दिन लगेंगे। हालांकि, इस बीच पूरे सप्ताह कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में कई जगहों पर आज बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, तापमान की बात करें तो न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 25 जून तक ज्यादातर जगहों गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 26 जून को कई जगहों पर बादल छाएं रहेंगे और बारिश भी होगी। 28 जून से 29 जून तक पूरे यूपी में बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, इस वजह से किया सुसाइड, परिवार में मचा कोहरा

जानें दिल्ली में कब मॉनसून देगा दस्तक?

मॉनसून की दिल्ली में आने की सामान्य तारीख 30 जून है। वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि मॉनसून इससे पहले भी आ चुका है। इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने सामान्य समय यानी 30 जून से पहले मॉनसून की एंट्री हो सकती है।

Hindi News / Greater Noida / यूपी में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो