सोमवार को इस बाबत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा कर बताया कि सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट उत्तर भारत में अपना कैंपस खोलना चाहती है। जिसमें 4000 कर्मचारियों की क्षमता होगी। इससे रोजगार तो बढ़ेगा ही, साथ ही सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा। कंपनी ने इसके लिए ग्रेटर नोएडा को चुना है। एक टीम जल्द ही ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे का दौरा करने आएगी। जमीन का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को पास भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि योगी सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहती है। लगातार कंपनियों को निवेश के लिए न्यौता दिया जा रहा है। साथ ही कई तरह के ऑफर भी कंपनी को दिए जा रहे हैं। जिसके चलते कई कंपनी यूपी में निवेश करने को तैयार भी हो गई हैं। इस कड़ी में हमारे द्वारा माइक्रोसॉफ्ट इंडिया को भी भरोसा दिया गया है कि उनका स्वागत रेड कॉर्पेट से किया जाएगा।