script‘तुम मेरी अंधेरी जिंदगी की रोशनी हो’, उसी की ले ली जान, ब्रेकअप, ब्रेन कैंसर और बेइंतहा दर्द में टूटा अनुज | know-full-story-of-student-murder-in-shiv-nadar-university-full-a-stud | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

‘तुम मेरी अंधेरी जिंदगी की रोशनी हो’, उसी की ले ली जान, ब्रेकअप, ब्रेन कैंसर और बेइंतहा दर्द में टूटा अनुज

अनुज ने कहा था, आप मुझे राक्षस कहिए। कायर कहिए। सेल्फिश कहिए। कुछ भी कहिए। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने इस काम के लिए माफी मांगता हूं लेकिन स्नेहा सजा के लायक ही थी।

ग्रेटर नोएडाMay 19, 2023 / 11:05 am

Krishna Pandey

anuj_with_sanjana_1.jpg

पुलिस को अनुज के मेल के गूगल ड्राइव से 23 मिनट का वीडियो स्टेटमेंट मिला है।

ग्रेटर नोएडा में दादरी के पास शिव नाडर युनिवर्सिटी (Shiv Nadar University) में पढ़ने वाले छात्र ने 18 मई को छात्रा की गोली मारकर हत्‍या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। छात्रा कानपुर की रहने वाली थी और छात्र अमरोहा का है। थर्ड ईयर के छात्र अनुज ने अपनी ही दोस्त स्नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद हॉस्टल के अपने कमरे में जाकर खुद को भी गोली मार ली।
अनुज के लैपटॉप से 23 मिनट का वीडियो मिला है
यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर से लेकर बाहर तक के लोग इस वारदात से सकते में आ गए। इस घटना ने सब को हिला कर रख दिया। अनुज के लैपटॉप से 23 मिनट का वीडियो मिला है, जो उसने वारदात को अंजाम देने से पहले रिकॉर्ड किया हुआ था। वीडियो में स्नेहा के साथ अपने टूटे हुए रिश्ते और निजी जिंदगी की कुछ समस्याओं के बारे में बताता हुआ नजर आ रहा है।
डायनिंग हॉल के गेट पर स्नेहा को कुछ गिफ्ट देना चाहता था अनुज
वेबसाइट एनबीटी के अनुसार कानपुर की रहने वाली स्नेहा चौरसिया और अमरोहा के रहने वाले अनुज सिंह दोनों ही शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सोशियोलॉजी थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। दादरी के पास स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में गुरुवार को अनुज ने डायनिंग हॉल के गेट पर पहले तो स्नेहा को कुछ गिफ्ट देना चाहा। और जब उसने मना कर दिया तो आरोपी ने फौरन तमंचा निकालकर दो गोली उसे मार दी। स्नेहा को मारने के बाद अनुज अपने कमरे में गया और खुद को कनपटी पर गोली मारकर अपनी भी जान दे दी।
‘वो जिंदगी में रोशनी बनकर आई’
पुलिस को अनुज के मेल के गूगल ड्राइव से 23 मिनट का वीडियो स्टेटमेंट मिला है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कितने समय पहले का बना हुआ था। लेकिन वीडियो में अनुज स्नेहा को अपनी जिंदगी में आई रोशनी की तरह बता रहा है और फिर उसे अंधेरे का कारण भी बताता हुआ नजर आ रहा है। अनुज ने वीडियो में कहा कि ब्रेकअप के बाद वह पूरी तरह से बिखर गया है। स्नेहा ने उसे बताया कि बहुत डिप्रेशन में है इस वजह से रिश्ते में दूरी बनाना चाहती है। लेकिन वीडियो में अनुज बताता है कि वह उससे ब्रेकअप के बाद किसी और से दोस्ती निभाने लगी थी।
‘ब्रेन कैंसर का थर्ड स्टेज’
वीडियो मैसेज के आखिर में अनुज यह भी कहता है कि उसे ब्रेन कैंसर है और उसके तीसरे स्टेज में उसके पास ज्यादा जिंदा रहने का वक्त नहीं बचा है। अनुज कहता है कि स्नेहा मेरी जिंदगी में आई और पूरी तरह से बदल कर रख दिया। इसी वीडियो के बाद में के हिस्से में वह कहता है कि उसे अपनी सजा भुगतनी पड़ेगी। वह कहता है कि अगर मेरी ब्रेन कैंसर की सर्जरी नहीं हुई तो ज्यादा से ज्यादा 2 साल और जिंदा रहने का वक्त है। अनुज इस वीडियो में अपने किए के लिए माफी मांगता है और मां-बाप के लिए एक अच्छा बेटा नहीं साबित हो पाने के लिए भी माफ करने की बात कहता नजर आता है। ‌
‘मुझे माफ कर देना’, आप मुझे राक्षस कहिए। कायर कहिए। सेल्फिश कहिए
नए साल पर वह घर गई और वापस आने के बाद उसने मेरे साथ ब्रेकअप कर लिया। दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगी। बात इस तक हद तक गई कि स्नेहा ने कॉलेज प्रशासन से मेरे बारे में शिकायत कर दी। इन सब बातों ने मुझे अंदर से तोड़ कर रख दिया। बाहर से मैं सबके सामने हंसता था लेकिन मैं आगे किसी भी रिश्ते में जाने और किसी पर विश्वास करने से डरने लगा। आप मुझे राक्षस कहिए। कायर कहिए। सेल्फिश कहिए। कुछ भी कहिए। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने इस काम के लिए माफी मांगता हूं लेकिन स्नेहा सजा के लायक ही थी।
घर की दो वारदात का भी जिक्र
23 मिनट लंबे वीडियो में अनुज अपनी बीमारी के साथ ही मेरे जिंदगी की कुछ घटनाओं का भी जिक्र करता है। वह बताता है कि उसकी बहन को पति ने जिंदा जला दिया था और उसके चाचा की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी किसी और के साथ चली गई थी। अनुज बताता है कि इन घटनाओं के बीच मेरी जिंदगी में स्नेहा आई और उसने मेरे लिए सब कुछ बेहतर कर दिया। उसने मुझे निजी जिंदगी की प्रॉब्लम से निकलने में मदद की। वह बताता है कि दोनों के बीच पिछले साल दिसंबर तक सब कुछ बढ़िया चल रहा था। लेकिन फिर धीरे-धीरे चीजें बिगड़ने लगे। उसे शक था कि वह रिश्ते में धोखा दे रही है।
घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड
दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित शिव नाडर विश्वविद्यालय परिसर में डाइनिंग हाल के सामने छात्र अनुज ने सहपाठी छात्रा नेहा चौरसिया की दो गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी छात्रावास में जाकर कनपटी पर गोली मारकर अपनी जान दे दी। छात्रा की हत्या करने की घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई।
पहले दोनों के बीच हाथापाई हुई। छात्रा इसी बीच जमीन पर गिर गई। उसके गिरते ही छात्र ने एक के बाद एक दो गोली मारी। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर सूचना स्वजन को दे दी है। गोली पिस्टल से मारी गई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि छात्र के पास पिस्टल कहां से आई।
छात्रा ने किसी अन्य छात्र से बात क्यों की, इस बात से नाराज था लड़का
मूल रूप से अमरोहा के गांव सोनगढ़ माफी थाना मंडी धनौरा का रहने वाला 21 वर्षीय छात्र अनुज शिव नाडर विश्वविद्यालय से बीए समाजशास्त्र तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। उसके साथ कानपुर के ओमनगर गुमटी नंबर पांच की रहने वाली छात्रा नेहा चौरसिया भी पढ़ती थी। अनुज और स्नेहा में काफी समय से गहरी दोस्ती थी। छात्र इस बात से नाराज था कि बीते दिनों छात्रा ने किसी अन्य छात्र से बात क्यों की। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। दोनों विश्वविद्यालय के छात्रावास में ही रहते थे। छात्र की चाहत थी कि वह सिर्फ उसकी दोस्त बनकर रहे, किसी और से बात न करें, छात्र अपने मन मुताबिक छात्रा को चलाना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद था।
लड़की को मिलने के लिए बुलाया था, फिर मारी गोली
बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे के करीब अनुज ने नेहा को मिलने के लिए बुलाया। नेहा डाइनिंग हाल के सामने पहुंची। वहां अनुज पहले से मौजूद था। दोनों ने पहले एक दूसरे से हाथ मिलाया, इसके बाद हाथापाई करने लगे।
30 सेकेंड तक दोनों में हुई बातचीत, कमरा नंबर 328 से आई गोली की आवाज
करीब तीस सेकेंड बात करने के बाद छात्र ने बैग से पिस्टल निकाल कर छात्रा को गोली मार दी और कंधे पर बैग टांग कर वहां से चला गया। कुछ देर बाद छात्रावास के कमरा नंबर 328 से भी गोली चलने की आवाज आई। मौके पर लोग पहुंचे तो पता चला कि अनुज ने भी खुद को गोली मारकर जान दे दी है।
घर जाने वाले थे छात्र विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं समाप्त हो गई थीं। अधिकांश छात्र छात्रावास से घर जा चुके थे। अनुज व नेहा भी कुछ दिन में घर जाने वाले थे। बृहस्पतिवार को छात्रावास में उनका अंतिम दिन था। दीक्षा समारोह के चलते वह रुके हुए थे।
बैग को लेकर भी हुई छीना झपटी, लेकिन फिर भी नहीं बची जान
सीसीटीवी में हाथापाई करते दौरान छात्र व छात्रा आपस में बैग की छीना झपटी करते हुए भी दिखाई दिए। छात्रा ने पिस्टल भी पकड़ ली थी, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी जान नहीं बचा सकी। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने कहा किछात्रा को गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज मिला है। दोनों के बीच विवाद की जानकारी मिली है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि छात्र के पास पिस्टल कैसे आई।
विश्वविद्यालय में कैसे पहुंची पिस्टल? उठे सवाल
छात्रावास शिव नाडर विश्वविद्यालय के गेट पर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात है। बिना प्रबंधन अधिकारियों की अनुमति के कोई अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। अंदर आने पर मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी चेकिंग करके भेजते है। सख्त सुरक्षा होने के बाद भी पिस्टल कैसे छात्रावास तक आ गई यह जांच का विषय है। आशंका है कि किसी सुरक्षाकर्मी की मिलीभगत से ही पिस्टल परिसर में आई।

Hindi News / Greater Noida / ‘तुम मेरी अंधेरी जिंदगी की रोशनी हो’, उसी की ले ली जान, ब्रेकअप, ब्रेन कैंसर और बेइंतहा दर्द में टूटा अनुज

ट्रेंडिंग वीडियो