लड़कियों के जन्म होने पर 2, एक वर्ष के पूरा होने पर टीकाकरण के दौरान 1, पहली क्लास में में प्रवेश के दौरान 2, क्लास 6छठी में प्रवेश के दौरान 2, 9वीं में 3, 12वीं व स्नात्तक/डिग्री या दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए 5 हजार रूपये एक मुश्त दिए जाएंगे। योजना के तहत लाभार्थी को रुपये उनके अकाउंट में भेजे जाएंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र आॅनलाइन व आॅफलाइन भर सकते है।
आॅफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी/ जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जा सकते है। आॅनलाइन आवेदन के लिए mksy.up.govt.in पोर्टल पर जाकर जमा कर सकते है।