scriptGreater Noida: पत्नी को सात दिन तक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा भूखा- प्यासा, पुलिस ने किया रेस्क्यू | Husband kept his wife hostage in dark room and starved her for seven days | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: पत्नी को सात दिन तक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा भूखा- प्यासा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

यूपी के बुलंदशहर जिले में पत्नी को सात दिन तक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर भूखे रखने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मायके वालों ने पुलिस की मदद से उसे बंधन मुुक्त कराया है। पीड़िता के भाई की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस जांच में जुटी है।

ग्रेटर नोएडाJul 18, 2022 / 10:55 am

lokesh verma

husband-kept-his-wife-hostage-in-dark-room-and-starved-her-for-seven-days.jpg

Greater Noida: पत्नी को सात दिन तक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा भूखा- प्यासा, पुलिस ने किया रेस्क्यू।

यूपी के बुलंदशहर जिले में पत्नी को बुरी तरह प्रताड़ित करने वाले एक पति का बेहद खौफनाक चेहरा सामने आया है। पीड़िता कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया था। इस पर आरोपी ने महिला को बेरहमी से पीटा और फिर एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं सात दिन तक बंधक बनाने के दौरान उसे खाने-पीने को भी कुछ नहीं दिया गया। इसकी जानकारी जब महिला के मायके वालों को मिली तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का रेस्क्यू किया और उसकी हालत देख तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के भाई की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, ये चौंकाने वाला मामला बुलंदशहर के औरंगाबाद का है। जहां के रहने वाले युवक से ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली सुषमा की शादी हुई थी। सुषमा के भाई सचिन ने बताया कि शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला। इसके बाद सुषमा को पति चला कि पति के किसी और महिला से अवैध संबंध हैं। उसने विरोध किया तो प्रताड़ित किया जाने लगा। सचिन ने बताया कि सात दिन पहले उसकी बहन की पिटाई के बाद अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा गया और उसे खाना भी नहीं दिया गया। कोतवाली दादरी के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटना दूसरे जिले की है। शिकायत मिलने पर लड़की की मेडिकल जांच कराकर उसे बंधक बनाकर उत्पीड़न करने के मामले में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – लाठी से पीटकर दो लोगों की हत्या, गिरफ्तार आरोपियों में मानसिक विक्षिप्त भी शामिल

सात दिन बाद कमरा खुला तो कांप उठे सभी

सात दिन बाद जब पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस की मदद से कमरे का दरवाजा खुलावाया तो अंदर का मंजर देख सभी कांप उठे। कमरे में एक चारपाई पर सुषमा पड़ी हुई थी। उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। कमरे में न लाइट थी और ना ही कोई खाने की व्यवस्था थी। सुषमा के भाई सचिन का कहना है कि उसकी बहन को हफ्तों भूखा रखा गया है।
यह भी पढ़ें – मेरठ में एनएच 58 पर सेल्फी ले रहे दिल्ली के कांवड़िया की डीसीएम से गिरकर मौत

ठीक से आपबीती भी बयां नहीं कर पा रही पीड़िता

अस्पताल की बेड पर बेसुध पड़ी सुषमा अपने साथ हुई घटना को ठीक ढंग से बयां नहीं कर पा रही है, लेकिन जितना भी बता रही है उसे सुनकर हर किसी का कलेजा कांप उठा। उसने बताया कि पति ने उसे कमरे में बंद कर रखा था और कई दिनों से उसने खाना भी नहीं खाया है। उसकी यह दशा पति के अवैध संबंधों के विरोध करने के कारण हुई है।

Hindi News / Greater Noida / Greater Noida: पत्नी को सात दिन तक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा भूखा- प्यासा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो