यहां देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी हरियाण और राजस्थान से लोग अपने घोड़े और घोड़ियों को लेकर आए और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। सुबह से शाम तक चलने वाले इस डांस कॉम्पिटिशन में लगभग 55 घोड़े-घोड़ियों ने डीजे की धुन पर अपना डांस दिखाया। डांस प्रतियोगिता में अच्छा डांस करने पर गौतम बुद्ध नगर जिले के इसेपुर गांव के हल्लू भाटी और हरियाणा के योगेश हवलदार के घोड़े ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। साथी दूसरे नंबर पर आने वाले चार विजेताओं को कूलर दिया और तीसरे नंबर पर आने वाले विजेता को साइकिल दी गई। बाकी अन्य नाचने वाले घोड़े के मालिकों को मोमेंटो देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।