scriptट्रौला ने एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद घसीटा, लगी आग, तीन की मौत, दो घायल-देखें वीडियो | Horrific collision of trola and ambulance in greater noida 3 killed | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ट्रौला ने एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद घसीटा, लगी आग, तीन की मौत, दो घायल-देखें वीडियो

हादसे में जली हुई एंबुलेंस की हालत बता रही है कि घटना कितनी दर्दनाक थी।

ग्रेटर नोएडाFeb 28, 2018 / 04:51 pm

Rahul Chauhan

Accident
ग्रेटर नोएडा। क्षेत्र के बादलपुर में हुये एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना सुबह उस समय हुई, जब केआरबीएल मिल के पास दिल्ली से खुर्जा जा रही एक एंबुलेंस की टक्कर ट्रौला से हो गई।
यह भी पढ़ें

Exclusive: यूपी के इस शहर में कुत्ते के इंजेक्शन और नसबन्दी पर बड़ा खेल, RTI से हुआ ये खुलासा

जिसके बाद एंबुलेंस में आग लग गई। इसमें तीन लोग झुलस कर मर गए। जबकि दो लोग एंबुलेंस से गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रौला मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

इस शहर में होलिका दहन में इस बार कम लकड़ियां जलार्इ जाएंगी, जानिए क्यों

जली हुई एंबुलेंस की हालत बता रही है कि हादसा कितना दर्दनाक था। पुलिस के अनुसार ये एंबुलेंस मरीजों को लेकर खुर्जा से दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल आई थी और रात के तकरीबन दो बजे लौटते समय एंबुलेंस चालक लेखी सैनी ने पांच लोगों को खुर्जा के लिए सवारी के तौर पर बैठा लिया। एम्बुलेंस जब केआरबीएल मिल के सामने पहुंची, तभी एंबुलेंस के सामने चल रहे ट्रौला ने यार्ड में जाने के लिए टर्न लिया, जिससे टकराकर फंस गई और घसीटने से दो सवारी सड़क पर गिर गई। जबकि तीन व्यक्ति एंबुलेंस में ही फंस गए। टक्कर से एंबुलेंस में आग लग गई जिसमें झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

जानिए, भारत में रहने वाले लोग किस-किस तरह मनाते हैं होली का त्योहार 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों खुर्जा निवासी मानीक और दादरी निवासी श्रीनन्द मौर्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रौला चालक के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Greater Noida / ट्रौला ने एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद घसीटा, लगी आग, तीन की मौत, दो घायल-देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो