इस दौरान पूरा स्टेडियम PM Modi और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। मैच के दौरान लोगों ने ‘जीतेगा भई जीतेगा मोदी जीतेगा और भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए। वहीं करीब दस मिनट तक पूरा स्टेडियम ऐसे ही नारों से गूंजता रहा। इसके अलावा लोगों ने यूपी योद्धा टीम को भी सपोर्ट करते हुए जमकर नारेबाजी की।
ये रहा मैच का रिजल्ट घरेलू टीम यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 45-33 से हराते हुए अपने होम लीग का अंत किया। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम छठे स्थान के साथ प्लेऑफ का अंत करेगी।इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत इस सीजन में अपने 300 रेड पॉइंट्स पूरे करते हुए परदीप नरवाल के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
दोनों टीमों में रही कांटे की टक्कर बता दें कि पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने घरेलू टीम यूपी योद्धा के ऊपर 22-20 से बढ़त बनाई थी। पूरे मैच के दौरान दोनों ही टीमों के रेडर्स का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान बेंगलुरु बुल्स के लिए उनके कप्तान पवन सेहरावत ने सुपर 10 लगाते हुए 11 अंक हासिल किए, तो वहीं यूपी के लिए सुरेंदर गिल ने 6 और श्रीकांत जाधव ने 5 अंक हासिल किए। वहीं यूपी के पूर्व कप्तान रिशांक देवाडिगा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पहले हाफ में दोनों ही टीम एक-एक बार ऑलआउट भी हुई। वहीं दूसरे हाफ की शुरुआत करते हुए यूपी योद्धा ने मैच अपने नाम किया।