जिम्स के निदेशक– डॉ (रिटायर्ड) बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नोएडा में पहला मामला दर्ज होने के बाद से की संस्थान कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहा है। संस्थान में अब तक 26 कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया। जिनमें 13 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
उन्होने बताया की जिम्स संस्थान ने “DOCTOR SPEAKS: GIMS CORONA HELPLINE” नाम से एक हेल्प लाइन शुरू की है, जो चैबीसों घंटे (24X7) काम करेगी। 9667993869 और 0120-2341104 नंबरों पर कॉल कर कोरोना वायरस संबंधित कोई भी जानकारी ली जा सकती है। डॉ गुप्ता ने बताया की जिम्स के अनुभवी डॉक्टरों और वरिष्ठ संकाय सदस्य लोगों को जानकारी देंगे। उनकी शंकाओं का निवारण किया जाएगा। साथ ही सलाह भी लोग ले सकते है। गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।