scriptग्रेटर नोएडा में 1000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, ये होनी चाहिए योग्यता | Greno Authority will provide jobs to 1000 youth in first phase | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में 1000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, ये होनी चाहिए योग्यता

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने के लिए एक और पहल की है। प्रथम चरण में ग्रेनो प्राधिकरण 1000 युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है।

ग्रेटर नोएडाAug 24, 2024 / 07:25 pm

Anand Shukla

Greno Authority will provide jobs to 1000 youth in first phase
युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने की एक पहल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने की है। पहले चरण में 1000 युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने के लिए एक और पहल की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया है।

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने पहली बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
एसीईओ ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए विस्तृत खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लायक बनाना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। युवाओं को रोजगार मिलने से उनका परिवार के साथ ही देश और समाज का भी विकास होगा। इससे अपराध को रोकने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

5 हजार युवाओं को सीधी नौकरी देने जा रही है योगी सरकार, तुरंत ऑफर लेटर और ज्वाइनिंग

1000 युवाओं को हुनरमंद बनाएगा ग्रेनो प्राधिकरण

प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार और संबंधित प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न बैठक में एसीईओ ने कहा कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही बैठक करने की बात कही।
उन्होंने उद्यमियों से बात कर उनकी जरूरत के हिसाब से ही युवाओं को प्रशिक्षित करने करने पर जोर दिया। इस बैठक में सहायक श्रमायुक्त सुभाष चंद्र यादव, जिला उद्योग केंद्र से स्वीटी उपाध्याय, यूपीएसडीएम से पूनम सिंह, प्रास इंटरप्राइजेज से मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा में 1000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, ये होनी चाहिए योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो