VIDEO: डेढ़ माह तक अपनी प्रेमिका को खोजता रहा प्रेमी, सच्चाई सामने आई तो पैरों तले खिसक गई जमीन
सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम बीएन सिंह ने बताया कि एसएसपी वैभव कृष्ण, एसडीएम सदर और सिंचाई विभाग के अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क एरिया के मोमनाथल निवासी 28 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र संजय के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) के तहत कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने बताया कि भूपेंद्र पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। हालही में जिला प्रशासन ने खनन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। फिलहाल वह जेल में बंद है। आरोपी पर गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 16 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।VIDEO: ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई कर लौटा युवक नॉमी कॉलेजोंं में करने लगा गांजा सप्लाई
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर मामले में भूपेंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगा रखी है। उस पर 12 जून को सुनवाई होगी। इसके अलावा दूसरे मामले में भी जमानत के लिए उसने जिला अदालत में भी अर्जी लगाई है। उस पर 7 जून को सुनवाई होनी है। डीएम ने कहा कि भूपेंद्र अवैध खनन के कारोबार में अपने पिता के साथ शामिल हो गया था। डीएम ने बताया कि भूपेंद्र जेल से बाहर आने पर दौबारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो सकता है।