scriptडिजिटल तकनीक से डोर-टू-डोर उठाया जाएगा कूड़ा, घर के क्यूआर कोड को स्कैन करते ही वेंडर तक पहुंचेगी सूचना | Grater Noida authority started new scheme garbage will be picked door | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

डिजिटल तकनीक से डोर-टू-डोर उठाया जाएगा कूड़ा, घर के क्यूआर कोड को स्कैन करते ही वेंडर तक पहुंचेगी सूचना

जिले में अब हर घर से कूड़ा उठाने का सिस्टम हाईटेक होने जा रहा है। इसके लिए हर घर का अपना अलग से क्यूआर कोड होगा। कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करेगा। जिसके बाद कूड़ा उठाने की जानकारी वेंडर तक पहुंच जाएगी। इस डिजिटल तकनीक से जहां कर्मचारी काम में लापरवाही नहीं कर पाएंगे। वहीं यह भी जानकारी हो सकेगी कि किस इलाके में कूड़ा नहीं उठा और वहां पर गंदगी पसरी हुई है।

ग्रेटर नोएडाNov 16, 2021 / 07:05 pm

Nitish Pandey

greater_noida_authority.jpg
नोएडा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण डिजिटल तकनीक के जरिये डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए हर घर का अपना अलग से क्यूआर कोड होगा। कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी जब भी कूड़ा उठाने जाएगा तो उनको मोबाइल स्कैनर के जरिये उसे क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। स्कैन करते ही कूड़ा उठाने की सूचना वेंडर तक पहुंच जाएगी। वेंडर इसकी मासिक सूचना प्राधिकरण के समक्ष रखेगा। ग्रेटर नोएडा के गांव हो या सेक्टर, सभी घरों में क्यूआर कोड लगेगा।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक संगीत सोम एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, हथियार लहराने और धक्का-मुक्की करने का था आरोप

साफ-सफाई पर खर्च होंगे 121 करोड़ रुपये

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांवों व सेक्टरों में साफ सफाई पर 121 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इससे 124 गांवों को फायदा होगा। वहीं सेक्टर भी लाभान्वित होंगे। ग्रेटर नोएडा के गांव और सेक्टरों के अंदरूनी सड़कों की सफाई के साथ ही प्राधिकरण गांवों से निकलने वाले कूड़े को उठाकर प्लांट तक पहुंचाने, बल्क वेस्ट जनरेटरों के कचरे को उठाने और सेक्टरों का कूड़ा उठाने के इंतजाम में प्राधिकरण जुट गया है। प्राधिकरण ने इन कामों के लिए इच्छुक कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) मांगे हैं।
प्राधिकरण ने गांव व शहरों की अंदरूनी सड़कों की सफाई के लिए आरएफपी जारी कर दिया है, जिस पर चार साल में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण के अधीन 124 गांव आते हैं। गांव व शहर मिलाकर ग्रेटर नोएडा में रोजाना करीब 300 टन कूड़ा निकलता है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की ओर से शुरू की गई कवायद के बाद पहली बार इन गांवों से निकलने वाले कूड़े को कलेक्शन प्वाइंट से उठाने का विस्तृत प्लान तैयार किया गया है।
बड़े कूड़ा उत्पादकों के परिसर से निकलने वाले कूड़े को भी लखनावली स्थित प्लांट तक पहुंचाने का प्लान बनाया गया है। साथ ही केंद्रीयकृत प्रणाली से अब तक अलग रहे सेक्टरों को भी शामिल किए जाने की योजना है। इन तीनों कार्यों को करने वाली कंपनी का चयन करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मांगे हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। कंपनी 10 साल के लिए चयनित की जाएगी।
22 नवंबर तक डॉक्यूमेंट करना होगा ऑनलाइन अपलोड

सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मांगे हैं। 22 नवंबर तक डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है। www.greaternoidaauthority.in और https:/etender.up.nic.in पर जाकर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। बिड में सफल कंपनी सभी गांवों, अछूते सेक्टरों और बड़े कूड़ा उत्पादकों के कूड़े को उठाएगी। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कंपनी का चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर सेंट्रलाइज्ड वेस्ट कलेक्शन सिस्टम को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Greater Noida / डिजिटल तकनीक से डोर-टू-डोर उठाया जाएगा कूड़ा, घर के क्यूआर कोड को स्कैन करते ही वेंडर तक पहुंचेगी सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो