मृतक वैभव सिंगल बिलासपुर के एक व्यापारी का बेटा है। उसकी दोस्ती 19 वर्षीय माज पठान के साथ थी। दोनों में एक महिला दोस्त की फोटों को लेकर विवाद चल रहा था। 29 जनवरी को वैभव अचानक से लापता हो गया। परिजनों ने इधर- उधर छानबीन की। इसके बाद थाना दनकौर में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन हफ्ते भर बीत जाने के बाद पुलिस वैभव का पता नहीं लगा सकी।
इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि धनौरी से सक्का की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने दो युवकों को आते देखा। पुलिस की गाड़ी देखकर ये लोग तेजी से खेतों की तरफ भागने लगे। जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की पूछताछ में माज पठान ने बताया कि उसकी दोस्ती वैभव से थी। दोनों के बीच एक महिला मित्र की फोटो को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते आरोपी ने अपने एक नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर वैभव को मिलने बुलाया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया।