युवती द्वारा थाने में दी की तहरीर के अनुसार मामला एक वर्ष पुराना है। वह खुद को क्रिकेटर गौतम गंभीर और निशांत शर्मा की फैन बताती है। आरोप है कि उसकी दिल्ली के एक रणजी क्रिकेट खिलाड़ी के साथ नेटवर्किंग साइट पर दोस्ती हुई। उसने गौतम गंभीर और निशांत शर्मा से मिलाने के बहाने दिल्ली बुलाया और ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ रेप कर एमएमएस बना लिया। आरोप है कि वीडियो का डर दिखाकर उससे कई बार रेप किया गया। जिसकी शिकायत उसने मुंबई के एक थाने में कराई।
यह केस 18 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में ट्रांसफर किया गया। आरोप है कि बिसरख पुलिस ने उसे जांच के लिए बुलाकर करीब 8 दिनों तक थाने में रखा और केस वापस लेने के लिए उसे प्रताड़ित किया। आरोप है कि आरोपित की एक महिला दोस्त व अन्य साथी उसे लगातार फोन कर धमकी दे रहे हैं। वहीं करीब एक वर्ष होने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके बाद पीड़िता द्वारा ट्विट कर मदद की गुहार लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार जीप पलटकर नीचे गिरी, 1 की मौत, दो बच्चों समेत 3 घायल उधर, इस मामले में जब डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला से बात की गई तो उन्होने बताया कि एक केस मुंबई के थाने से बिसरख थाने में आया है। पीड़िता द्वारा थाने में रखकर प्रताड़ित किए जाने के आरोप जो लगाए गए हैं, वह बिल्कुल गलत हैं। पीड़िता ने एक क्रिकेटर और उसकी एक महिला साथी समेत तीन लोगों को आरोपित बनाया है। पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। जांच के बाद तो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।