छात्राओं ने लगाए आरोप
छात्राओ ने आरोप लगाया की बीते कई दिनों से ये घटना हमारे साथ हो रही है। इस घटना का निवारण करने के बजाये कॉलेज प्रशासन और पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी हुई है। एक छात्र ने कहा कि पिछले कुछ समय से छात्रावास में अनजान लोग मनमर्जी से प्रवेश कर रहे हैं। हमने प्रिंसिपल और शिक्षकों को सूचित किया, लेकिन उन्होंने हमें गंभीरता से नहीं लिया और मामले को दबाने की कोशिश की। सोमवार की रात भी हॉस्टल की छत पर कुछ लोगों को देखा गया था। NOIDA DM ने क्या कहा ?
NOIDA जिलाधिकारी मनीष मिश्रा ने कहा कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि बादलपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक हॉस्टल में कुछ छात्र और उनके पेरेंट्स मौजूद हैं। कुछ मुद्दे थे जिसके कारण लोग नाराज थे, सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। दो-तीन बातें हमारी जानकारी में आयी हैं। कुछ लड़कियों को सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। एसडीएम ने लड़कियों से बात की।
जिलाधिकारी मनीष मिश्रा ने कहा सभी समस्याएं बता रहे थे लेकिन हमें कुछ भी उल्लेखनीय नहीं मिला। हॉस्टल के दीवार की बाड़ लगा दी गई है और सभी सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी मौजूद हैं। नवरात्र के चलते कई छात्र घर चले गए। साथ ही, दूसरे और तीसरे वर्ष के परिणाम घोषित नहीं किए गए थे और इसलिए छात्रावास में छात्रों की संख्या कम थी। लेकिन, जैसे कि अब घोषणा हुई है, छात्रों का आना शुरू हो गया है।