ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा: हत्‍या की वारदात को अंजाम देने जा रहे चार बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना के बाद जेवर कोतवाली एरिया के मंगरौली रोड पर हुई बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

ग्रेटर नोएडाSep 26, 2017 / 10:41 am

lokesh verma

ग्रेटर नोएडा. जेवर कोतवाली एरिया के मंगरौली रोड के पास बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों केे बीच सात राउंड से अधिक गोलियां चलीं। बाद में पुलिस ने चारों बदमाशों को धर—दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट कार सहित भारी मात्रा में असला भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये किसी हत्या की वारदात को अंजाम देने ग्रेटर नोएडा आए थे। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण, रंगदारी आदि के मामले दर्ज हैं। अभी पुलिस इनका और भी अापराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में सवार होकर चार बदमाश एक हत्या की वारदात को अंजाम देेने के लिए आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मंगरौली रोड पर अलर्ट हो गई है। जेवर कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस—वे के मंगरौली रोड के पास पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। इसी दौरान कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई। बाद में पुलिस नेे बदमाशों को धर—दबोचा।
रंगदारी न देने पर करते थे हत्‍या

पुलिस ने बदमाशों की पहचान नीरज पुत्र धर्मपाल उर्फ धन्नू जाटव, टिंकू पुत्र धर्मपाल उर्फ धन्नू जाटव मौहल्ला माडलपुरिया जेवर, रिंकल पुत्र रमेशचंद्र निवासी मौहल्ला माडलपुरिया जेवर और मोनू पुत्र राकेश मौहल्ला सुभाषनगर हापुड़ के रूप में की है। जेवर सीओ जगतराम जोशी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश किसी की हत्या करने के लिए आए थे, लेकिन इससे पहले ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। ये रंगदारी के लिए पहले लोगों को डराते धमकाते थे और विरोध करने पर लोगों की हत्या कर देते थे। इनके खिलाफ अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। नीरज और टिंकू दोनों भाई हैं। दोनों ही भाई पेशेवर मुजरिम हैं। ये पैसों के लिए किसी का भी मर्डर कर दिया करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट कार, एक पिस्टल, एक मैगजीन, दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस व 4 कारतूस खोखा बरामद किए हैं।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा: हत्‍या की वारदात को अंजाम देने जा रहे चार बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

लेटेस्ट ग्रेटर नोएडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.