28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ग्रेटर नोएडा में भी यह फिल्म निर्माता बनाएगा फिल्म सिटी, इस सेक्टर में होगा निर्माण

नोएडा के बाद अब ग्रेटर नोएडा के इस सेक्टर में फिल्म सिटी बनाएगा यह फिल्म निर्माता।

2 min read
Google source verification

ग्रेटर नोएडा। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मंगलवार को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए जमीन देखी। सेक्टर-29 में जमीन को लेकर उन्होंने रुचि दिखाई है। प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाली सुविधाओं को लेकर उनके सामने प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। उन्होंने जल्द ही फिल्म सिटी की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ आवेदन करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें-LIVE UPDATE ग्रेटर नोएडा: मलबे से निकाले गए अब तक 4 शव, 2 की हुई शिनाख्त

दरअसल प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया था। उसी प्रस्ताव के तहत वह मंगलवार को यमुना प्राधिकरण में जमीन देखने पहुंचे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्होंने फिल्म सिटी के लिए तीस एकड़ जमीन मांगी है। प्राधिकरण ने उन्हें प्रस्तावित जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक सेक्टर-29 में जमीन देने का प्रस्ताव उनके सामने रखा है। दरअसल यमुना विकास प्राधिकरण का सेक्टर-29 औद्योगिक गतिविधि के लिए ही आरक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ें-इस शहर में जब स्कूल ने बढ़ाई फीस तो अभिभावकों ने लिया यह फैसला

यह भी पढ़ें-West up bulletin@1:00 pm दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें

सेक्टर के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने बोनी कपूर को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, एक्सप्रेस वे, दिल्ली, नोएडा, आगरा, मथुरा समेत आसपास के क्षेत्रों से कनेक्टिविटी, भविष्य में परिवहन के लिए विकसित होने वाले साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी देखें-शाहबेरी घटना पर बोले जिलाधिकारी, रातभर चलेगा राहत व बचाव कार्य

यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) शैलेंद्र भाटिया ने कहा कि फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश के लिए इच्छा जताई है। उन्होंने तीस एकड़ जमीन मांगी है। प्राधिकरण ने उन्हें सेक्टर-29 में जमीन देने का प्रस्ताव दिया है। जल्द ही वह प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ आवेदन करेंगे।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग