scriptपुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो बदमाश घायल, दो फरार | encounter between police and criminals | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो बदमाश घायल, दो फरार

Highlights:
-भारतीय खेल प्राधिकरण के जनरल मैनेजर धर्म पाल शर्मा के साथ हुई लूट का खुलासा
-पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी

ग्रेटर नोएडाMar 24, 2021 / 01:33 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2021-03-24_13-29-10.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा। बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र में भारतीय खेल प्राधिकरण के जनरल मैनेजर धर्मपाल शर्मा को हेरिटेज क्लब के पास से कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने बंधक बना लिया और लूटपाट की थी। करीब ढाई घंटे तक लुटेरे पीड़ित को कार में बंधक बनाकर शहर की सड़कों पर घुमाते रहे। लुटेरों ने उनका कार्ड छीनकर एक एटीएम बूथ में जाकर पैसे भी निकाले। बीटा 2 कोतवाली पुलिस से चुहरपुर अंडरपास के पास हुई मुठभेड के बाद इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हैं, दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घायल बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें

डकैतों के गैंग और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, एनकाउंटर के बाद आधा दर्जन चढ़े हत्थे

दरअसल, मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने के घायल अर्जुन और बॉबी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हुए तीन बदमाशों में से पुलिस ने रोहित उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बदमाश कि तलाश कि जा रही है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे व अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है बदमाश बॉबी पर 35 मुकदमे, अर्जुन पर 12 मुकदमे व रोहित पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इन पर उत्तराखंड दिल्ली और यूपी में भी मुकदमें दर्ज हैं। इन बदमाशों ने भारतीय खेल प्राधिकरण के जनरल मैनेजर धर्म पाल शर्मा के साथ भी लूट किया जाना स्वीकार किया गया है। इन्होंने दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, देहरादून, हरिद्वार आदि जगहों पर लूट की घटनाएं करने की बात स्वीकार किया है।
यह भी देखें: कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए रालोद ने थाने पर किया धरना प्रदर्शन

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 01 स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध हथियार, 9000 रूपये नकद व गाड़ी में पेचकस, हथोड़ा आदि सामान बरामद किया गया है। बदमाशों के 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
//?feature=oembed

Hindi News / Greater Noida / पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो बदमाश घायल, दो फरार

ट्रेंडिंग वीडियो