कासना कोतवाली क्षेत्र में 31 जुलाई को एक चार्टेड अकाउंटेंट से कार लूट ली गई थी। इसी वारदात काे अंजाम देने वाले लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई कार और आइफोन बरमाद किया है। घायल बदमाशों ने अपने नाम आशीष सिंह और सचिन चौधरी बताए हैं। इन्हाेंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि इनके दो अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए।
पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि फरार दोनों बदमाशों को कॉम्बिंग के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया इन वाहन लुटेरों 31 जुलाई को दादू को निवासी नरेश की अल्टो कार मोबाइल फोन आईफोन और पर्स लूट लिया था। इन बदमाशों ने पहले ऐप के माध्यम से नरेश से दोस्ती की थी इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था.