scriptनोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच फिर धांय-धांय | Encounter again between police and miscreants in Noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच फिर धांय-धांय

नोएडा पुलिस ने ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करके उन्हे लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये लोग अंंजान लोगों से दोस्ती करके बाद में उनकी लोकेशन लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

ग्रेटर नोएडाAug 06, 2021 / 07:45 am

shivmani tyagi

noida_crime.jpg

noida crime

ग्रेटर नोएडा . नोएडा में एक बार फिर पुलिस-बदमाशों के बीच ( encounter ) फायरिंग हो गई। दोनों ओर से चली गोलियों में दो आरोपी बदमाशों के पैर में गोली लगी जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

NOIDA कंप्यूटर से वायरस और बग निकालने का झांसा देकर विदेशियों से ठगी करने वाले 32 गिरफ्तार

कासना कोतवाली क्षेत्र में 31 जुलाई को एक चार्टेड अकाउंटेंट से कार लूट ली गई थी। इसी वारदात काे अंजाम देने वाले लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई कार और आइफोन बरमाद किया है। घायल बदमाशों ने अपने नाम आशीष सिंह और सचिन चौधरी बताए हैं। इन्हाेंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि इनके दो अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए।
यह भी पढ़ें

मायके गई पत्नी तो फोन पर दिया तलाक, बिचौलियों समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि फरार दोनों बदमाशों को कॉम्बिंग के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया इन वाहन लुटेरों 31 जुलाई को दादू को निवासी नरेश की अल्टो कार मोबाइल फोन आईफोन और पर्स लूट लिया था। इन बदमाशों ने पहले ऐप के माध्यम से नरेश से दोस्ती की थी इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Hindi News / Greater Noida / नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच फिर धांय-धांय

ट्रेंडिंग वीडियो