scriptहत्या! घर में मासूम बच्चों के साथ थी महिला, सीढ़ियों पर पड़ा मिला शव | dead body of lady found in house | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

हत्या! घर में मासूम बच्चों के साथ थी महिला, सीढ़ियों पर पड़ा मिला शव

Highlights:
-गले पर हैं चोट के निशान
-पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-पति काम पर गया हुआ था

ग्रेटर नोएडाJun 18, 2020 / 10:04 am

Rahul Chauhan

category1574419552.jpeg
ग्रेटर नोएडा। शहर के बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा 2 में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव उसके घर की सीढ़ियों पर मिला महिला के गले पर चोट के निशान थे । घटना के बाद मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे घर में ही थे और पति अपने काम पर गया हुआ था।
यह भी पढ़ें

चलती बस में हाथ-पैर बांधकर महिला से रेप, बच्चों को लेकर आ रही थी पति के पास

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में मकान नंबर जी 348 की सीढ़ियो 26 साल की जुनी का शव मिला। उसके गले पर गहरे निशान थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

India-China Border पर हिंसक झड़प में Meerut का लाल विपुल हुआ शहीद

डीसीपी राजेश का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है और पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के वक्त घर में मृतका और उसके दो बच्चे थे पति अपने काम पर गया हुआ था। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Hindi News / Greater Noida / हत्या! घर में मासूम बच्चों के साथ थी महिला, सीढ़ियों पर पड़ा मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो