एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा जेवर कोतवाली क्षेत्र के चांचली गांव में पुलिस टीम गांजा तस्कर बलबीर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने पहुंची थी। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने गांजा तस्कर को पकड़ा तो उसके परिजन मौके पर पहुंच गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। मामला बढ़ता देख कुछ पुलिसकर्मी तो मौके से फरार हो गए।पुलिसकर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में जाकर दरोगा को छुड़ाया गया।
उन्होंने बताया कि भारी पुलिस बल को देखते ही गांजा तस्कर और उसके परिजन व अन्य ग्रामीण मौके से फरार हो गए। पुलिस के साथ अभद्रता व मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी अभियुक्त बलवीर उर्फ बिल्लू, उसकी पत्नी नीतू, रजनी पत्नी प्रिंस निवासी ग्राम चांचली थाना जेवर गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।