ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा: सरेआम भाजपा नेता समेत चालक व गनर को गोलियों से भूना, घायल किशोरी की भी मौत

दो साल पहले ही हत्‍या के एक मामले में जेल से छूटे थे भाजपा नेता शिवकुमार, रंजिश में पिता का भी हो चुका है मर्डर

ग्रेटर नोएडाNov 17, 2017 / 09:24 am

Ashutosh Pathak

ग्रेटर नोएडा. बिसरख कोतवाली एरिया के तिगरी गोलचक्कर के पास 2 बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से बीजेपी नेता शिव कुमार पर ताबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस वारदात में शिव कुमार समेत उनके गनर और चालक की मौत हो गई। वहीं भाजपा नेता की कार से घायल हुई किशोरी ने भी अस्‍पताल मे दम तोड़ दिया। यहां बता दें कि दो साल पहले शिवकुमार हत्‍या के एक मामले में जेल से छूटे थे। रंजिश में ही उनके पिता राजवीर यादत की भी 25 साल पहले हत्‍या कर दी गई थी।
 

स्कूल से घर जाने के लिए निकले थे भाजपा नेता

जानकारी के मुताबिक, बहलोलपुर के रहने वाले भाजपा नेता शिव कुमार का हैबतपुर गांव में भगवती नामक पब्लिक स्कूल है। गुरुवार को स्कूल खत्म होने के बाद वे अपनी गाड़ी से घर के लिए निकले थे। गाड़ी में उनके अलावा दो गनर और ड्राइवर मौजूद थे। जैसे ही भाजपा नेता की गाड़ी तिगरी गोलचक्कर पर पहुंची कि दो बाइक पर सवार 4 बदमाश वहां पहुंच गए। बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ताबड़तोड़ अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने इतनी गोलियां चलाई कि किसी को भी गाड़ी से निकलने या फिर भागने का मौका तक नहीं मिला। कुछ समय तक फायरिंग करने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। इस वारदात में शिव कुमार और उनके प्राइवेट गनर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गनर और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चालक की भी मौत हो गई। वहीं गोलीकांड के बाद भाजपा नेता की कार से एक किशोरी अंजलि भी घायल हो गई थी, जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ही घायलों को नोएडा के फॉर्टिस और दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया। जबिक मृतक शिव कुमार और गार्ड की लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा: सरेआम भाजपा नेता समेत चालक व गनर को गोलियों से भूना, घायल किशोरी की भी मौत

लेटेस्ट ग्रेटर नोएडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.