करवा चौथ पर पत्नी के लिए गिफ्ट लेने गया था पति, तभी बजी फोन की घंटी
देर रात वारदात को अंजाम देने पहुंचे आरोपी
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के 3 बजे सूरजपुर चौकी से कुछ दूर स्थित (Axis Bank) एक्सिस बैंक के (ATM BOOTH) में 2 बदमाश घुस गये। बदमाशों ने पहले (ATM) एटीएम से बिना किसी कार्ड के रुपये निकालने का प्रयास किया। रुपये न निकलने पर बदमाशों ने ईंटों से मशीन का एक हिस्सा तोड़कर उसमे से 9 हजार रुपये निकाल लिये। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ लिया। पुलिस ने बैंक अफसरों को सूचना दे दी है।