जानकारी के अनुसार, गुलावठी में राज्यसभा सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र नागर की पारस नाम से कंपनी है। कंपनी का दूध से बने उत्पाद तैयार किए जाते है। सोमवार को कंपनी के कैशियर चंद्र प्रकाश शर्मा कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा बैंक में 65 लाख रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे। जब ये एनटीपीसी रोड पर पहुंचे। उसी दौरान एक कार में सवार होकर युवक आ गए। पांचों युवकों ने कैशियर की कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। कैशियर चंद्र प्रकाश शर्मा के मुताबिक, पांचों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कार को चेक करने की बात कही।
मायावती के गांव में भाजपा को पड़े जमकर वोट, आंकड़े देख गठबंधन प्रत्याशी भी हैरान
उन्होंने पांचों से पुलिस का आईकार्ड मांगा तो बदमाशों ने उनपर पिस्टल तान दी और 65 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लूट के बाद कैशियर और ड्राइवर ने शोर मचा दिया। आस—पास मौजूद लोगों ने पैदल भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं, अन्य बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए। बाद में कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने दूसरी कार लूट ली और फरार हो गए। लूटी गई कार एनटीपीसी में तैनात एक अधिकारी की है। पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर एसएसपी वैभव कृष्ण भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
मायावती के गांव में भाजपा को पड़े जमकर वोट, आंकड़े देख गठबंधन प्रत्याशी भी हैरान
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..