scriptराजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना की जांच शुरू, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट | Corona investigation started at Government Institute of Medical Scienc | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना की जांच शुरू, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट

Highlights. जिम्स में कोरोना के रोजाना 50 सैंपल की होगी जांच. मरीजों को रिपोर्ट का ज्यादा लंबा नहीं होगा इंतज़ार. नोएडा में तेजी के साथ बढ़े हैं कोरोना के मरीज
 

ग्रेटर नोएडाApr 14, 2020 / 08:37 am

virendra sharma

gims.png
ग्रेटर नोएडा। कोरोना वायरस की जांच के लिए अब मरीजों को रिपोर्ट के लिए लंबा इंतज़ार नहीं करना होगा। एक या दो दिन में ही रिपोर्ट मिल जाया करेगी। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना मरीजों के नमूनों की जांच शुरू हो गई है। यहां पर रोजाना 50 सैंपल की जांच हो सकेगी। संस्थान के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता ने बताया कि अब यहां लिए जाने वाले सैंपलों को बाहर भेजने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही रिपोर्ट भी जल्द मिल जाएगी।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच होती है। लेकिन संदिग्ध मरीजों के नमूनों को जांच के लिए पहले लखनऊ और अलीगढ़ के लिए सैंपल भेजे जाते थे और रिपोर्ट आने में समय भी लगता था। अब जनपद में ही कोविड-19 सैंपल टेस्टिंग की जाएगी। निदेशक रिटायर्ड बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मशीन से रिपोर्ट 8 से 10 घंटे में ही आ जाया करेगी। इनके अलावा एक दिन में 50 से 60 लोगो की रिपोर्ट आएगी। राकेश कुमार ने बताया कि यहां पर जांच शुरू हो गई है। जिम्स में कोरोना की जांच में पैथालॉजिस्ट डॉ. विवेक गुप्ता व माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. हरमेश मनोचा की अहम भूमिका रहेगी।
उन्होंने बताया कि अब 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। लैब की क्षमता बढ़ाई जाएगी। क्षमता बढ़ने के बाद यहां पर अधिक मरीजों के सैंपलों की जांच हो सकेगी।

Hindi News / Greater Noida / राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना की जांच शुरू, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो