फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, बरामद की लाखों रुपये की रकम
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के गांव घोड़ी बछेड़ा निवासी धर्मेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ ईकों स्पोर्ट गाड़ी से बुलंदशहर अपने रिश्तेदारी में मिलने गये थे। शुक्रवार सुबह वह बुलंदशहर से अपने घर लौट रहे थे। वह एनएच-91 पर दादरी रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर ही पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। उधर परिवार ने कार से निकलने का प्रयास किया तो गाड़ी के चारों दरवाजे लॉक हो गये। परिवार को जलती कार में फंसा देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
लोगों ने परिवार को फंसा देखकर बचाया
मौके पर मौजूद टोलकर्मियों व ग्रामीणों ने जलती कार में परिवार को फंसा देखकर शोर मचाया। इसके साथ ही कार का शीशा तोड़कर परिवार को बाहर निकाला। साथ ही टोल कर्मियों ने आसपास से पानी और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वही कोट चौकी प्रभारी विकास वालियान ने बताया कि गाड़ी की बैटरी में शार्ट सर्किट होने के चलते आग लगी थी। चालक और उसमें सवार परिवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया हैं।