ग्रेटर नोएडा

Lottery Dulhan : शादी के दो दिन बाद लाखों की ज्वेलरी लेकर दुल्हन फरार

Lottery Dulhan : ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में नई दुल्हन अपने एक रिश्तेदार के घर से 42 हजार कैश और लाखों के जेवर आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने दनकौर कोतवाली में शिकायत दी है। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

ग्रेटर नोएडाMar 24, 2022 / 04:32 pm

lokesh verma

,

Lottery Dulhan : विवाह एक पवित्र बंधन है, इस बंधन के माध्यम से दंपती अपने नए जीवन की शुरुआत करते हैं। लेकिन, इस बंधन के आड़ में लूट का कारोबार भी चल रहा है। इसका ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में देखने को मिला है। जब एक नई दुल्हन अपने एक रिश्तेदार के घर से 42 हजार कैश और लाखों के जेवर आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने दनकौर कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस शिकायत की जांच में जुटी है।
दरअसल, दनकौर कस्बा के सलारपुर रोड निवासी ललित मलिक ने कोतवाली दनकौर में शिकायत दी है। उसके अनुसार, बुलंदशहर जिले के स्याना निवासी उनकी पत्नी का भाई कृष्णपाल उनके पास ही रहता है। कृष्णपाल ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कंपनी में जॉब करता है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को उन्होंने बुलंदशहर के जहांगीरपुर निवासी एक युवती से अपने साले की मंदिर में शादी कराई थी। जिसके बाद दुल्हन उनके घर पर ही रह रही थी।
यह भी पढ़ें- 12वीं की छात्रा ने परीक्षा से ठीक पहले यमुना में छलांग लगाकर किया सुसाइड

तड़के जब परिवार के लोग जागे तो दुल्हन नहीं दिखाई दी

दनकौर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि ललित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार की देर रात जब परिवार के लोग सोए हुए थे। उसी दौरान दुल्हन घर से 42 हजार रुपये का कैश और लाखों के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। बुधवार तड़के जब परिवार के लोग जागे तो दुल्हन नहीं दिखाई दी। जिसके बाद उन्होंने काफी जगह तलाश की। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं चल पाया। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने देखा कि घर में सामान बिखरा हुआ है। जहां से कैश और आभूषण गायब थे। जिसके बाद परिवार के लोगों ने बुधवार को दिनभर उसकी तलाश की। जब भी कोई सुराग नहीं चल पाया तो पुलिस से मामले की शिकायत की।
यह भी पढ़ें- धर्म नगरी काशी के मौनी बाबा आश्रम में बुजुर्ग बाबाजी की हत्या, खौफनाक मंजर देख दहल उठे लोग

पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच के बाद होगी कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Greater Noida / Lottery Dulhan : शादी के दो दिन बाद लाखों की ज्वेलरी लेकर दुल्हन फरार

लेटेस्ट ग्रेटर नोएडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.