ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नो़एडा: बीजेपी नेता के हत्यारों को यहां तलाश रही है पुलिस, मर्डर में सामने आए कई एंगल

जेल में बंद बदमाशों से जुड़े हैं बीजेपी नेता के हत्या का तार, एसएसपी को शक जिस तरह हत्या हुई है, वह एक प्रोफेशनल बदमाश ही कर सकता है।

ग्रेटर नोएडाNov 17, 2017 / 01:46 pm

pallavi kumari

bjp leader

ग्रेटर नोएडा. भारतीय जनता पार्टी के नेता शिव कुमार यादव समेत 4 की मौत के मामले में यूपी पुलिस जेल में बंद बदमाशों से हत्यारों का इनपूट तलाशने में जुुटी है। जी हां, वेस्ट यूपी समेत कई अन्य जिलों की जेल में बंद कुख्यात बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। खबरों की मानें तो वारदात को अंजाम एक कुख्यात गिरोेह की तर्ज पर दिया गया है। पुलिस सुत्रों की मानें तो इस तरह की घटना को अंजाम एक कुख्यात गिरोह के बदमाश देते है। वारदात को अंजाम देने के तरीके को देखते हुए पुलिस अब जेल में बंद बदमाशों से पूछताछ कर रही है। क्राइम सीन के हिसाब से पुलिस उस गैंग के बदमाशों पर भी नजर टिका कर रखी है। माना जा रहा है कि आपसी रंजिश में प्रोफेशनल बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को शक है कि शिवकुमार यादव को सुपारी देकर हत्या कराई गई है।
वहीं इस हत्या की दूसरी पहलू देखें तो आपसी गैंगवार का मामला भी सामने आ रहा है। BJP नेता के पिता और चाचा की भी हत्या की जा चुकी है। शिवकुमार पर भी हत्या करने का आरोप दर्ज है। हत्या के मामले में बीजेपी नेता शिवकुमार 2 माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। बताया गया है कि शिवकुमार पर गाजियाबाद के विजयनगर कोतवाली में एक हत्या का मुकदमा दर्ज है। आपसी रंजिश के चलते अभी तक 4 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर बदमाशों ने शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-71 पर शव रखकर जाम लगा दिया। यहां पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए है। जहां उन्होंने परिजनों को 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है ।
 

बतादें कि तिगरी गोलचक्कर के पास में बहलोलपुर निवासी शिवकुमार की फॉच्र्यूनर कार पर 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ अत्याधुनिक असलहों से फायरिंग कर दी थी। इस दौरान करीब 20 राउंड से अधिक फायरिंग की गई थी। बताया गया है कि पूरी घटना को अंजाम देने के बाद में बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना में बीजेपी नेता शिवकुमार, प्राईवेट गनर बलीनाथ, रहीसपाल की मौत हो गई थी। वहां से गुजर रही एक युवती की कार की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने के लिए अब गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर समेत यूपी की अन्य जेल में बंद बदमाशों से पूछताछ कर रही है। दरअसल में गैंग के अधिकतर बदमाश जेल में बंद है। माना यह भी जा रही है कि जेल में बंद आकाओं के कहने पर वारदात को अंजाम दिलाया गया है। एसएसपी लव कुमार का कहना है कि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नो़एडा: बीजेपी नेता के हत्यारों को यहां तलाश रही है पुलिस, मर्डर में सामने आए कई एंगल

लेटेस्ट ग्रेटर नोएडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.