जेवर इंटरचेंज पर नोएडा की तरफ आ रहे थे भाजपा नेता
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम (JEWAR INTERCHANGE) जेवर इंटरचेज के साबौता जेवर से नोएडा की और जाने वाले (TOLL PLAZA) टोल प्लाजा के बूथ पर (TOLL TAX) टोल टैक्स कलेक्टर परमवीर,विनोद, कुलदीप और सुपरवाइजर अमित ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय एक फोर्ड और स्कॉर्पियों गाड़ी में भाजपा जेवर मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा और जिलाध्यक्ष विजय भाटी अपने (BJP WORKERS) कार्यकर्तओं के साथ यहां से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्हें टोल प्लाजा पर बिना शुल्क दिए गाडिय़ों को निकलने से रोक दिया गया। और सुपरवाइजर से बात करने के लिए कह दिया।
Ghaziabad: बेटे ने GIRLFRIEND को खुश करने के लिए किया ऐसा काम तो मां ने बुलाई पुलिस
(TOLL) टोल कलेक्टर ने गाड़ी रोक मांगी सुपरवाइजर की अनुमति
सुपरवाइजर अमित ने बताया कि टोल टैक्स कलेक्टर कुलदीप ने उन्हें मुझसे बात करने को कहा, इस बात पर कार में सवार (BJP LEADER) भाजपा नेता समेत उनके साथी नाराज हो गये। और अपने साथियों के साथ भाजपा नेता विजय भाटी बूथ की ओर बढ़े, लेकिन कब तक में वहां पहुंच गया और मैंने उनकी गाडिय़ों को निकलवा दिया। लेकिन वे गाडिय़ों को लेकर कुछ दूरी पर पार्क करके वापस आए और गाली-गलौज करते हुए हम पर टूट पड़े और लात और जूतों से पीटना शुरू कर दिया। और जान से मारने की धमकी दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी वारदात, वीडियो हुई वायरल
(BJP LEADER) भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा (TOLL PLAZA EMPLOYEE) टोल कर्मियों के साथ मारपीट की वारदात टोल पर लगे (CCTV CAMERE) सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इतना ही नहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संग समर्थकों ने कैबिन में घुसकर टोलकर्मियों की जमकर पिटाई की। वहीं अब जेवर (JEWAR TOLL PLAZA) टोल प्लाजा के सुपरवाइजर की शिकायत पर जेवर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।