scriptVIDEO: टोल टैक्स मांगने पर भाजपा के इस कद्दावर नेता ने की कर्मचारियों की पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद | Bjp leader and workers beaten jewar toll plaza employee in greater noi | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

VIDEO: टोल टैक्स मांगने पर भाजपा के इस कद्दावर नेता ने की कर्मचारियों की पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

मुख्य बातें

यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल कर्मी द्वारा गाड़ी रोकते ही भाजपा नेताओं ने कर दी पिटाई
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट की फुटेज, वायरल हो रही वीडियो
मारपीट के बाद कर्मियों ने बिना टोल लिए ही भाजपा नेता की निकाली गाड़ी

ग्रेटर नोएडाJul 25, 2019 / 02:29 pm

Nitin Sharma

news

VIDEO: टोल टैक्स मांगने पर भाजपा के इस कद्दावर नेता ने की कर्मचारियों की पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेस वे (YAMUNA EXPRESSWAY) के (JEWAR TOLL PLAZA) जेवर टोल प्लाजा पर बुधवार शाम को यहां से गुजर रहे भाजपा नेता से कर्मचारियों काे टोल टैक्स मांगना भारी पड़ गया। दरअसल जैसे ही (TOLL EMPLOYEE) टोल कर्मचारी भाजपा की गाड़ी रोककर (TAX) टैक्स मांगा। इस पर नेताजी और उनके कार्यकर्ता नाराज हो गये। जिसके बाद (BJP LEADER) भाजपा नेता समेत कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों की पिटाई कर दी। हालांकि टोल कर्मियों ने बिना टोल टैक्स लिए ही भाजपा नेताओं की गाडिय़ों को निकाल दिया। इसके साथ ही मारपीट की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब टोल प्लाजा के सुपरवाइजर की शिकायत पर जेवर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर अब उनकी तलाश कर रही है।

 

जेवर इंटरचेंज पर नोएडा की तरफ आ रहे थे भाजपा नेता

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम (JEWAR INTERCHANGE) जेवर इंटरचेज के साबौता जेवर से नोएडा की और जाने वाले (TOLL PLAZA) टोल प्लाजा के बूथ पर (TOLL TAX) टोल टैक्स कलेक्टर परमवीर,विनोद, कुलदीप और सुपरवाइजर अमित ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय एक फोर्ड और स्कॉर्पियों गाड़ी में भाजपा जेवर मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा और जिलाध्यक्ष विजय भाटी अपने (BJP WORKERS) कार्यकर्तओं के साथ यहां से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्हें टोल प्लाजा पर बिना शुल्क दिए गाडिय़ों को निकलने से रोक दिया गया। और सुपरवाइजर से बात करने के लिए कह दिया।

Ghaziabad: बेटे ने GIRLFRIEND को खुश करने के लिए किया ऐसा काम तो मां ने बुलाई पुलिस

NEWS

(TOLL) टोल कलेक्टर ने गाड़ी रोक मांगी सुपरवाइजर की अनुमति

सुपरवाइजर अमित ने बताया कि टोल टैक्स कलेक्टर कुलदीप ने उन्हें मुझसे बात करने को कहा, इस बात पर कार में सवार (BJP LEADER) भाजपा नेता समेत उनके साथी नाराज हो गये। और अपने साथियों के साथ भाजपा नेता विजय भाटी बूथ की ओर बढ़े, लेकिन कब तक में वहां पहुंच गया और मैंने उनकी गाडिय़ों को निकलवा दिया। लेकिन वे गाडिय़ों को लेकर कुछ दूरी पर पार्क करके वापस आए और गाली-गलौज करते हुए हम पर टूट पड़े और लात और जूतों से पीटना शुरू कर दिया। और जान से मारने की धमकी दी।

GREATER NOIDA

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी वारदात, वीडियो हुई वायरल

(BJP LEADER) भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा (TOLL PLAZA EMPLOYEE) टोल कर्मियों के साथ मारपीट की वारदात टोल पर लगे (CCTV CAMERE) सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इतना ही नहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संग समर्थकों ने कैबिन में घुसकर टोलकर्मियों की जमकर पिटाई की। वहीं अब जेवर (JEWAR TOLL PLAZA) टोल प्लाजा के सुपरवाइजर की शिकायत पर जेवर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Greater Noida / VIDEO: टोल टैक्स मांगने पर भाजपा के इस कद्दावर नेता ने की कर्मचारियों की पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

ट्रेंडिंग वीडियो