सोमवार 9 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा के फेस-दो के सेक्टर-81 आएंगे। उनके साथ साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति मून जे भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेक्टर-81 में तैयार कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक दोनों नेता पहले दिल्ली में गांधी स्मृति स्थल जाएंगे। वहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद में काफिला करीब 5 बजे सड़क मार्ग से नोएडा के सेक्टर-81 स्थित सैमसंग कंपनी पहुंचेगा। सुत्रों की माने तो कंपनी में ही प्रधानमंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ नेताओं को भी संबोधित करेंगे। कंपनी पहुंचने पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन का स्वागत करेंगे। उसके बाद में इनका काफिला दिल्ली के लिए रवाना होगा।
सुरक्षा को देखते हुए डीएनडी से फेस-2 तक रुट डिस्टर्ब रहेगा। इस रुट पर पुलिस और एसपीजी कड़ी चौकसी बरते हुए है। वहीं कंपनी की इस यूनिट के शुरू होने से देश में कंपनी की रेफ्रिजरेटर व मोबाइल उत्पादन की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। नई यूनिट में 4,915 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कंपनी के इस प्लांट में स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर और फ्लैट पैनल टेलीविजन बनाए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि यूनिट के शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। बताया गया है कि इस कंपनी में डेली 7 लाख और सालाना 12 करोड़ फोन बनाए जा सकेंगे।