बेटी की शादी के लिए घर में रखा दहेज आैर गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ- देखें वीडियो
परिजनों ने शिकायत करने पर आरोपी युवकों ने की मारपीट
पीड़ित के अनुसार उसकी बहन और मां अपने खेतों में काम करने के लिए जाती थी। इसबीच ही पड़ोसी गांव के कुछ युवक बहन को गलत नजर से देखते थे। उसकी बहन ने जब इसकी शिकायत की, तो भार्इ ने युवकों की इस हरकत का विरोध करते हुए इसकी शिकायत आरोपित लड़कों के परिजनों से कर दी। इससे नाराज़ होकर आरोपित 4 युवक बाइकों से देर शाम पीड़ित के घर जा धमके और उसके घर पर ही फावड़ा लेकर सभी की पिटार्इ शुरू कर दी। शोर को सुनकर पड़ोसियों को आता देखकर आरोपित दो बाइकों को छोड़कर मौके से फ़रार हो गये।
पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का आरोप
वहीं पीड़ित का आरोप है कि जब इसकी शिकायत दादरी कोतवाली में दी, तो पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज नहीं किया औऱ ना ही पीड़ित की शिकायत दर्ज की। वहीं दादरी कोतवाली प्रभारी का नीरज मालिक का कहना है की पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर दोनों गांवों के युवकों में झगड़ा हो गया था। उसको लेकर बुधवार को चार युवक शराब के नशे में मारपीट करने के लिए उसके घर गये थे। शिकायत की जांच की जा रही है। पीड़ित रात में इंसाफ की गुहार मांगने थाने के चक्कर काटने को मजबूर है।