बिल न जमा करने वालों खिलाफ यह कर रही हैं योगी सरकार बांग्लादेश और अफगानिस्तान अंडर-17 टीम के बीच में दूसरा तीन दिवसीय मैच शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने टीम ने 91 ओवर में 3 खोकर 368 रन बना लिए। पहले विकेट के लिए फैजाज और सलामी बल्लेबाज प्रांतिक नवरोज के बीच में 155 रनों की पॉर्टनरशिप हुई। नवरोज ने 215 गेदों का इस्तेमाल करते हुए 17 चौके की मदद से 128 रन, मोहम्मद तहसीन ने 162 गेंदों में 8 चौके व एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए। कप्तान परवेज हुसैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान प्रवेज हुसैन ने 88 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। हसन 109 गेंदो में 65 और शहदत 27 रन बनाकर खेल रहे है।
दोस्त आधी रात युवती के साथ कर रहे थे ये काम , जानकर हिल गर्इ लखनऊ तक की पुलिस
बांग्लादेश की टीम 112 ओवर में 4 विकेट खोकर 438 पर खेल रही है। अफगानिस्तान के शाहदुल्ला अभी तक सफल गेदबाज रहे है। शाहदुल्ला ने तीन विकेट हासिल किए। इनके अलावा नवीद अहमद ही बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सके। नवीद ने एक विकेट हासिल किया है। यह मैच 20 मार्च तक खेला जाएगा। हालांकि दोनों टीमों के बीच में पहला तीन दिवसीय मैच भी ड्रा रहा था।