scriptUP constable exam : 55 केंद्र पर 2.45 लाख अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती परीक्षा | Patrika News
गोरखपुर

UP constable exam : 55 केंद्र पर 2.45 लाख अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिले के 55 केंद्रों पर 2.45 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

गोरखपुरAug 14, 2024 / 10:44 am

anoop shukla

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दिया है। जिले में 55 केंद्र पर 2.45 लाख अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा देंगे। 23 से 31 अगस्त के बीच 10 पाली में होने वाली परीक्षा के लिए चिह्नित किए गए केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैँ। पूर्व में प्रतियोगी व भर्ती परीक्षा में पकड़े गए साॅल्वर गैंग व उसके सदस्यों की सूची बनाकर जिले की पुलिस सभी का सत्यापन कर रही है। इसके लिए उनके मूल पते पर जिस थाने में केस दर्ज है, वहां से सिपाही को भेजा जाएगा।

55 केंद्रों पर 2.45 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

जिले में 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 55 केंद्रों पर 10 पाली में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में 2.45 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक पाली में 24,500 अभ्यर्थी की परीक्षा होगी। इसकी सुरक्षा में 400 पुरुष, 110 महिला सिपाही व 100 दारोगा की ड्यूटी लगी है। सीओ, थानेदार व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। क्राइम ब्रांच, एसओजी के साथ ही एसटीएफ की टीम भी सक्रिय रहेगी। सघन निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसी कैमरे को पुलिस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर जोड़ने की तैयारी चल रही है। एक अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर सभी परीक्षा केंद्रों पर चल रही गतिविधि को देखेंगे। अगर कहीं कोई गड़बड़ी नजर आई तो तुरंत कार्रवाई कराई जाएगी।

SSP गोरखपुर

एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्व में पकड़े गए साॅल्वरों का सत्यापन कराया जा रहा है।

Hindi News / Gorakhpur / UP constable exam : 55 केंद्र पर 2.45 लाख अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो